सबसे सस्ता होम लोन किस बैंक का है?

अधिकतर आवेदक होम लोन लेने से पहले वो बैंक खोजते है जो बैंक कम ब्याज दर पर या सस्ते ब्याज दर पर लोन मुहैया करते हो जिससे बैंक को कम ब्याज देना पड़े तो इस लेख के अंतर्गत हम लोग इसी विषय पर चर्चा करेंगे की सबसे सस्ता होम लोन किस बैंक का है और इस विषय की पूर्ण जानकारी प्राप्त करेंगे।

हर आवेदक यह चाहता है कि सबसे कम ब्याज दर पर लोन मिल जाये आसानी से बैंक या ऋण देने वाली संस्था से लोन मिल सके और ब्याज भी कम चुकाना पड़े इस लेख में हम इसी विषय की जानकारी प्राप्त करेंगे जोकि अधिकतर आवेदक को इसकी जानकारी होना आवश्यकता है लेकिन कई आवेदक को नहीं होता है।

कई आवेदक को बैंक से बड़ी आसानी से लोन मिल जाता है लेकिन बैंक उन आवेदक से काफी ज्यादा ब्याज वसूलते है अगर आवेदक को यह जानकारी हो की कम ब्याज दर कोई दूसरा बैंक होम लोन मुहैया कर रहा है तो बहुत सारे आवेदक चाहेंगे की उसी बैंक से होम लोन ले लेकिन अधिकतर आवेदक को इसकी जानकारी ही नहीं होती है।

बैंक के द्वारा ऋण कई प्रकार के दिए जाते है लेकिन सभी प्रकार के ऋण पर अलग अगल ब्याज दर बैंक और ऋण देने वाली संस्था चार्ज करती है जो उधारकर्ता को देना पड़ता है यह ब्याज दर सभी बैंक का अलग अलग होता है इसलिए आपको एक से अधिक बैंको से होम लोन पर लगने वाले ब्याज की जानकारी प्राप्त कर लेना बेहतर होगा।

सबसे सस्ता होम लोन किस बैंक का है?

sabse-sasta-home-loan-kis-bank-ka-hai

यदि आप कम ब्याज दर पर बैंक से या वित्तीय संस्था से होम लोन लेना चाहते है तो आपको एक से अधिक बैंक के होम लोन के ब्याज दर और प्रोसेसिंग फीस की जानकारी प्राप्त करनी होगी तभी आप यह खोजकर निकाल पाएंगे की सबसे कम ब्याज पर लोन देने वाले बैंक कौन से है।

कई सरकारी और प्राइवेट बैंक है जो कम ब्याज दर पर ग्राहक को होम लोन मुहैया करते है वही कई बैंक ग्राहकों से अधिक ब्याज दर चार्ज है जोकि अधिकतर ग्राहक को इसकी जानकारी न होने के कारण किसी भी बैंक से होम ले लेते है या जिस बैंक में उनका पहले से खाता रहता है उसी बैंक से जाकर लोन ले लेते है लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए जो अगर कम ब्याज दर पर बैंक से लोन लेने के बारे में सोच रहे है तो।

कई बैंक बेहद सस्ते ब्याज पर ग्राहक को लोन देते है अगर आवेदक का क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो वह 7 फीसदी से कम ब्याज दर में होम लोन बैंक से प्राप्त कर सकता है अगर आवेदक का क्रेडिट स्कोर ज्यादा अच्छा नहीं है तो आवेदक को बैंक से लोन लेने कठिनाई आ सकती है इसलिए सिविल स्कोर मेन्टेन करके रखे।

होम के लिए बहुत सारे बैंक मार्किट में मौजूद है बैंक के अतिरिक्त ऋण देने वाली संस्थाए भी कई मार्किट में है जो कम ब्याज दर पर ग्राहक को लोन मुहैया करते है अगर कम ब्याज दर पर आप बैंक से लोन लेना चाहते है तो आपको निचे मेंशन बैंको के नाम और ब्याज दर पर गौर करना होगा जिससे आप आसानी से यह समझ पाएंगे कौन से बैंक कम ब्याज दर पर लोन दे सकते है।

बैंक के नाम और ब्याज दर।

निचे दिए गए टेबल में सरकारी बैंक प्राइवेट बैंक के अलावा प्राइवेट लोन देने वाली संस्थाओ के नाम और उनके ब्याज दर पर मैंने विशेष जानकारी इस लेख में मेंशन किया है इसे आप ध्यान से देखिये इसमें आपको यह खोजने में मदद मिलेगा की आप किस बैंक से सस्ते ब्याज दर पर लोन पा सकते है।

सरकारी बैंक।

क्रबैंक का नामब्याज दर
1पंजाब एंड सिंध बैंक6.65% – 7.60%
2बैंक ऑफ बड़ौदा6.75% – 8.35%
3पंजाब नेशनल बैंक6.80% – 7.90%
4सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया6.85% – 7.30%
5यूको बैंक6.90% – 7.25%
6यूनियन बैंक ऑफ इंडिया6.90% – 7.65%
7भारतीय स्‍टेट बैंक6.95% – 7.65%
8बैंक ऑफ महाराष्‍ट्र6.90% – 8.40%
9केनरा बैंक6.90% – 8.90%
10बैंक ऑफ इंडिया6.95% – 8.35%

प्राइवेट बैंक

1कोटक महिंद्रा बैंक6.64% – 7.30%
2ICICI बैंक6.75% – 7.45%
3एक्सिस बैंक6.90% – 11.50%
4फेडरल बैंक7.70% – 7.75%
5धनलक्ष्‍मी बैंक7.85% – 9.00%
6साउथ इंडियन बैंक7.95% – 9.45%

ऋण देने वाली प्राइवेट संस्थाए।

1LIC हाउसिंग6.90% – 8.05%
2टाटा कैपिटल>=6.90%
3HDFC लिमिटेड7% – 7.55%
4PNB हाउसिंग7.35% – 9.55%
5इंडियाबुल्‍स हाउसिंग>=8.65%
6रिलायंस होम फाइनेंस9.75% – 13%

सबसे सस्ता लोन कौन सा है?

लोन कई प्रकार के होते है जैसे होम लोन, व्हीकल लोन, कॉर्पोरेट लोन, पर्सनल लोन, कृषि लोन, एजुकेशन लोन, और कई तरह के लोन बैंको के द्वारा मुहैया किया जाता है लेकिन सभी लोन पर ब्याज दर अलग अलग होता है इसलिए आवेदक के द्वारा बैंक से ब्याज पता किया जाना ज़रूरी होता है।

यह ब्याज दर समय समय पर बढ़ता रहता है सबसे सस्ता लोन वही होगा जो लोन आपको बैंक से कम ब्याज दर मिल जाये और कम ब्याज दर पर लोन लेने से आवेदक को सस्ता पड़ जाता है यही कारण है की आवेदक को लगता है बैंक से सस्ता लोन मिल गया है यह बैंक पर निर्भर करता है की आपको किस ब्याज दर लोन मुहैया करेगा।

सबसे कम ब्याज दर पर लोन।

सबसे कम ब्याज दर पर लोन मिल जाने के बहुत सारे फायदे होते है जिसमे आवेदक का सबसे बड़ा फायदा यह है की कम कर्ज बनेगा उसे कम पैसे ही चुकाने पड़ेगे कम किस्ते बनेगी जल्दी से आवेदक लोन रकम का रीपेमेंट कर पायेगा ऋण चुकाने में उधारकर्ता के लिए आसानी होगा।

आशा है इस लेख में दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी इसमें हम लोगो ने जाना कि सबसे सस्ता होम लोन किस बैंक का है. इस लेख को पढ़कर आवेदक बड़ी आसानी से पता कर सकता है कम ब्याज दर पर कौन सा बैंक होम लोन मुहैया करता है इसके अतरिक्त इस ब्लॉग में इसी विषय से सम्बंधित कई आर्टिकल पब्लिश किये जा चुके है उसे आप पढ़ सकते है।

इस लेख से जुडा आपका कोई प्रश्न हो जिसका आप उत्तर जानना चाहते है तो निचे दिए कमेंट बॉक्स के जरिये आप कमेंट कर सकते है उसका उत्तर आपको उसी माध्यम से दिया जायेगा यह लेख पसंद आया हो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूले।

Leave a Comment