सबसे सस्ता लोन कौन सा बैंक देता है?

क्या आप किसी ज़रूरी कार्य के लिए बैंक से लोन लेने के बारे सोच रहे है अगर लेना चाहते है तो आपके मन ये एक प्रश्न ज़रूर आया होगा कि सबसे सस्ता लोन कौन सा बैंक देता है. सबसे सस्ता होम लोन किस बैंक का है. या कम व्याज दर पर कौन सा बैंक लोन की सुविधा देता है. इसकी जानकारी मैं आपको देने वाला हूँ उन सारे बैंको के नाम जानेगे जो सस्ते व्याज दर पर लोन मुहैया करवाते है।

मार्किट में बहुत सारे बैंक है। जो लोन के सुविधा अपने ग्राहकों को देते है। लेकिन बैंक के द्वारा उस पैसे पर काफी ज्यादा व्याज लिया जाता है मार्किट में कम व्याज दर पर भी कई ऐसे बैंक है। जो लोन मुहैया करवाते है। क्यों न उससे बैंक लोन लिया जाये जो। कम व्याज भी ले और अधिक लोन की सुविधा भी देदे। इसकी जानकारी मैं इस लेख में देने वाला हूँ।

सबसे सस्ता लोन कौन सा बैंक देता है, sabse-sasta-loan-koun-sa-bank-deta-hai

कई बार हमे घर बनाने के लिए लोन की आवश्यकता होती है। प्रॉपर्टी लेने के लिए लोन की आवश्यकता होती है। फिर खोजते है। सबसे सस्ता होम लोन कौन सा बैंक देता है.

वही कार लोन, एजुकेशन लोन, टूर लोन, बिज़नेस लोन, पर्सनल लोन, गोल्ड लोन, ऐसे कई प्रकार के लोन के लिए हमे आम जीवन में आवश्यकता पड़ती है। वैसे लोन अधिकतर बैंक प्रोवाइड करवाते है। लेकिन कही हाई रेट ऑफ़ इंटरेस्ट पर लोन देते है। उसे चुकाने के लिए काफी परेशानी भी आती है।

सबसे सस्ता लोन कौन सा बैंक देता है?

सभी बैंको के लोन दर बढ़ते घटते रहते है लोन दर आरबीआई के रेपो रेट पर निर्भर करता है अब रेपो रेट क्या है. इसे पढ़े रेपो के आधार पर बैंक के व्याज दर भी कम ज्यादा होते रहते है इसके अलावा बैंक कई ऑफर भी लाते रहते है अपने ग्राहकों के लिए जिससे अधिक ग्राहक आकर्षित होकर बैंक से लोन ले इसमें ग्राहक और बैंक दोनो के लाभ होते है बैंक को अधिक ग्राहक मिलते है ग्राहकों को कम व्याज दर पर व्याज मिल जाता है।

अधिकतर बैंक अपने ग्राहकों को 31 मार्च से पहले पहले कई ऑफर देकर आकर्षित करते है जिससे कई ग्राहकों को फायदा मिल जाता है जैसे आप होम लोन लेना चाहते है इस ऑफर में आप ले सकते है यह एक अच्छा अवसर होता है ऑफर के समय काफी कम व्याज दर पर लोन प्राप्त कर सकते है।

होम लोन अलग अलग लोन सुविधा बैंक के द्वारा मुहैया करवाई जाती है जैसे रेनोवेशन के लिए, होम लोन, नए घर के लिए भी लोन दिया जाता है लेकिन इसमें रकम अलग अलग हो सकती है।  

यदि आप कम व्याज दर पर बैंक से लोन प्राप्त करना चाहते है तो आपको बैंक ऑफर लाने तक इंतिजार करना होगा जब बैंक की ओर ऑफर लाया जाये तभी आप लोन लेने के लिए अप्लाई करे ताकि उसी ऑफर के चलते आपके होम लोन को मंजूरी मिले और वहा कम इंटरेस्ट पर मिल जाये।

इसे भी पढ़े..

वाहन लोन कैसे ले – सबसे सस्ता कार लोनसबसे सस्ता गोल्ड लोन कहाँ मिलता है?
एजुकेशन लोन कैसे मिलता है?क्रेडिट कार्ड से लोन कैसे मिलता है?

सबसे सस्ता लोन देने वाले बैंक

अगर कम व्याज दर पर आप होम लोन लेना चाहते है तो आप इन बैंको के पास जा सकते है इनसे लोन दर पता करके आसानी से लोन ले सकते है।

  • स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
  • पंजाब नेशनल बैंक
  • एचडीएफसी बैंक
  • आईसीआईसीआई बैंक
  • कोटक महिंद्रा बैंक

ये सारे बैंको ने बीते मार्च 2021 में होम लोन के लिए काफी ऑफर लेकर ग्राहकों को प्रसन्न किये है बहुत कम दर पर यह बैंक लोन मुहैया करवाए है आइये ये भी जानते है कौन सा बैंक कितने फीसदी व्याज पर ग्राहकों को लोन दिए है।

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के द्वारा होम लोन लेकर आप अपने सपनो के घर बनवा सकते है बीते मार्च में स्टेट बैंक ने अपने ग्राहकों को सबसे कम दर व्याज पर लोन मुहैया करवाई है होम लोन का व्याज 6.7 फीसदी व्याज दर पर एसबीआई ने अपने ग्राहकों को लोन मुहैया कराई है।

पंजाब नेशनल बैंक

अब बात आती है की पंजाब नेशनल बैंक कितने प्रतिशत सालाना व्याज होम लोन पर व्याज लेती है वही पीएनबी ने अपने ग्राहकों खुस करने के लिए ग्राहकों के घरो के सपनो को पूरा करने के लिए 7.35 फीसदी व्याज दर पर बैंक अपने ग्राहकों को लोन मुहैया करवाया है।

एचडीएफसी बैंक

एचडीएफसी बैंक कितने प्रतिशत व्याज दर अपने ग्राहकों को होम लोन मुहैया करवाता है तो मैं आपको बता दू एचडीएफसी बैंक भी पीछे नहीं रहा भले यह एक प्राइवेट सेक्टर का बैंक है इस बैंक ने भी ग्राहकों के सपनो को पूरा करने के लिए 6.70 फीसदी व्याज दर पर लोन मुहैया करवाने का फैसला किया जिसमे काफी ग्राहकों ने इसका फायदा भी उठाया है।

आईसीआईसीआई बैंक

आईसीआईसीआई बैंक ये एक प्राइवेट सेक्टर का बैंक है इस बैंक ने कितने फीसदी पर अपने ग्राहकों को व्याज देने का फैसला किया तो मैं आपको बता दू 6.70 फीसदी व्याज दर पर आईसीआईसीआई बैंक ने अपने ग्राहकों को लोन मुहैया करवाया है जो किसी ग्राहक के लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है इससे सस्ता बैंक लोन मुहैया नहीं करवाते है।

कोटक महिंद्रा बैंक

कोटक महिंद्रा बैंक ने अपने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए सभी से कम व्याज दर पर लोन मुहैया करवाने के बारे में सोचा है जहा सब अधिक व्याज दर लोन दे रहे थे वही कोटक महिंद्रा बैंक ने अपने ग्राहक को 6.65 फीसदी व्याज दर पर बैंक लोन देने का फैसला किया जिससे काफी कोटक बैंक के ग्राहक को फायदा मिला।

सबसे सस्ता होम लोन किस बैंक का है?

यूनियन बैंक ये भी किसी से पीछे नहीं रहा है जहा सारे बैंक होम लोन के लिए कम फीसदी पर लोन दे रहे थे वही यूनियन बैंक का भी ऑफर आया की सैलरी वाले लोगो को 6.7 फीसदी पर व्याज देने का फैसला किया है इसमें यूनियन बैंक अपने ग्राहकों को होम लोन पर काफी अच्छा आकर्षित करने वाला प्लान लेकर आया।

निष्कर्ष

जैस की मैंने इस आर्टिकल के जरिये से आपको बताया की सबसे सस्ता लोन कौन सा बैंक देता है. इसके बारे में विस्तृत जानकारी मैंने आप लोगो को देने की कोशिश की है मुझे उम्मीद है की आपको यह लेख पढ़कर अच्छा लगा होगा इस लेख के द्वारा बैंक लोन के व्याज दर से सम्बंधित जानकारी मिल गयी होगी है।

ऐसी ही जानकरी के लिए हमारे ब्लॉग को पढ़े इसी प्रकार की जानकारी मैं अपने ब्लॉग पर पोस्ट करता रहता हूँ अगर इस प्रकार की जानकारी जानने में दिचस्पी रखते है तो हमारे ब्लॉग को डेली बेसेस पर पढ़ सकते है इसमें हर रोज कुछ नयी जांनकारी पब्लिश करता रहता हूँ इसके लिए आप गूगल पर seveme.net सर्च करके है हमारे ब्लॉग पर पहुंच सकते है और पढ़ सकते है।

यदि इस लेख से सम्बंधित कोई प्रश्न है जिसका आपको जवाब जानना है तो आप हमारे ब्लॉग के निचे कमेंट कर सकते है उसका जवाब आपको वही पर दे दिया जायेगा किसी सुझाव के लिए मुझे कांटेक्ट भी कर सकते है।

Home page : sevame.net

Leave a Comment