गोल्ड लोन क्या है – गोल्ड लोन कैसे मिलता है?

इमरजेंसी में कॅश न होने पर लोन का सहारा होता है। कई तरह लोन के होते है। जो बैंको ऋण देने वाले संस्थानों से लिए जाते है। उसमे Gold Loan भी आता है। क्या आपको गोल्ड लोन क्या हैगोल्ड लोन कैसे मिलता है? मालूम है यदि नहीं तो चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। इस लेख मे गोल्ड लोन से जुडी जानकारी मैं आपको देने वाला हूँ। अधिक जानकारी के लिए निचे लिंक पर क्लिक करके लेख पढ़े।

बैंको और फाइनेंस कंपनियों के द्वारा कई प्रकार के लोन लिए जाते है। जैसे- होम लोन, पर्सनल लोन, एजुकेशन लोन, प्रॉपर्टी लोन, गोल्ड लोन, बिज़नेस लोन, व्हीकल लोन, आदि लिए जाते है। जिसका रीपेमेंट उधारकर्ता को उधारदाता को किस्तों में करना पड़ता है।

किसी भी प्रकार का लोन लेने के लिए बैंको और फाइनेंस कम्पनियो का सहारा ले सकते है। इन संस्थानों से आवेदक अपने ज़रुरत के हिसाब से ऋण ले सकते है। ऋणदाता के द्वारा दिए ऋण राशि पर विभिन्न-विभिन्न दर के हिसाब ब्याज भी लिया जाता है। जो उधारकर्ता को संसथान को देना पड़ता है।

महंगी चीजों को खरीदने या नगदी की ज़रूरत पड़ने पर लोगो के द्वारा लोन लिया जाता है। लोन अलग अलग कामो के लिए बैंक और प्राइवेट ऋण देने वाले संसथान आसानी से मुहैया करवा देते है। गोल्ड लोन और लोन के मुकाबले कम समय में कम डॉक्यूमेंटेशन के मिल जाता है।

गोल्ड लोन क्या है – Gold Loan Kya Hai?

गोल्ड लोन कैसे मिलता है, gold-loan-kaise-milta-hai

Gold Loan यानि आभूषण ऋण इस लोन में आवेदक को गिरवी के रूप में गोल्ड रखना होता है। उसके बदले में फाइनेंस संस्थानों से ऋण राशि दी जाती है। ऋण राशि चुकाने के बाद गोल्ड उधारकर्ता को वापस कर दिया जाता है। गोल्ड लोन सिक्योर्ड लोन में आता है।

गोल्ड लोन में गोल्ड को बैंक में जमा करो और उसके बदले में उसके कीमत के अनुसार बैंक से नगदी प्राप्त करलो। बैंक से लिए गए नगदी पर बैंक ब्याज लेता है। नगदी उधारकर्ता के द्वारा चुकाने के बाद बैंक में रखा गोल्ड वापस ले सकता है। यदि बैंक के द्वारा दिए ऋण राशि को उधारकर्ता किसी कारणवश नहीं वापस कर पाता है तो ऋणदाता को उसे बेचकर रिकवरी करने का भी अधिकार होता है।

गोल्ड लोन सिक्योर्ड लोन में आता है। यह लोन Banks और NBFCs के द्वारा कम समय और कम दस्तावेजीकरण में उधारकर्ता को मुहैया करवा दिया जाता है। दूसरे प्रकार के लोन लेने के मुकाबले गोल्ड लोन कम समय में मिल जाता है। गोल्ड लोन लेने में अधिक दस्तावेज की भी आवश्यकता नहीं होती है।

ऋणदाताओं के द्वारा अलग अलग ब्याज दर पर उधारकर्ता को ऋण मुहैया करवाया जाता है। जो ब्याज ऋणदाता चार्ज करते है उसका उधारकर्ता को ऋण राशि के साथ ब्याज भी वापस करना होता है। गोल्ड लोन पर लगने वाला ब्याज दर आप ऋणदाता से पता कर सकते है।

लोन से जुडी अन्य जानकारी

बिना जमीन के लोन कैसे मिलेगा?महिलाओं के लिए बिज़नेस लोन का विकल्प
20000 की सैलरी पर कितना लोन मिल सकता है?कार लोन कैसे मिलता है?
कमर्शियल व्हीकल लोन कैसे लेते है?बिना ब्याज के लोन कैसे मिलेगा?

गोल्ड लोन की जानकारी

लोन का नामगोल्ड लोन
ब्याज दर6.99% – 8.50%
लोन का प्रकारसिक्योर्ड लोन
गोल्ड लोन की राशिगोल्ड के कीमत के 75 – 80 फीसदी तक
रीपेमेंट मोडकिस्त
गोल्ड लोन कहा से लेबैंक और एनबीएफसी संस्थान से
प्रोसेसिंग फीस1.5%

गोल्ड लोन कैसे मिलता है?

  • अधिकतर संस्थानों के द्वारा गोल्ड लोन मुहैया करवाया जाता है। यह आपको तय करना होगा। की आप किस ऋणदाता से ऋण लेना चाहते है।
  • सबसे पहले आपको संस्थान चुनना है। जिस संस्थान से आप लोन लेना चाहते है। उसका चुनाव करे उससे पहले आप इन संस्थानो से ऋण राशि पर लगने वाले ब्याज दर पता कर सकते है।
  • गोल्ड लोन लेने के लिए आवेदक के पास कई विकल्प मौजूद रहता है। क्योकि यह एक तरह से सिक्योर्ड लोन होता है। जो संस्थानों के आसानी से कम समय में मुहैया करवा दिया जाता है। इस लिए आवेदक कई अलग अलग संस्थानों से गोल्ड लोन के बारे में जानकारी ले सकते है फिर तय करे किस संस्थान से गोल्ड लोन लेना है।
  • संस्थान चुनने के बाद गोल्ड लोन से जुड़े नियम, ब्याज दर, डाक्यूमेंट्स, रीपेमेंट, की जानकारी संस्थान से प्राप्त कर सकते है। जब दोनों पक्षों में सहमति हो जाये।
  • फिर आवेदक के द्वारा बैंक के गोल्ड लोन की प्रकिर्या पूरी की जाये। उसके बाद फॉर्म भरने होंगे साथ कुछ डॉक्यूमेंट भी लगाने होंगे। उधारकर्ता का सहमति हस्ताक्षर और फोटो भी लगेंगा। और गोल्ड बैंक में जमा करना होगा।
  • गोल्ड लोन की पूरी प्रकिर्या पूरी करने के पश्चात् उधारकर्ता को एक से दो दिनो या उससे कम समय में ऋण राशि अकाउंट में क्रेडिट कर दी जाएगी। फिर आवेदक उस राशि का अपने कामो में इस्तेमाल कर सकते है।

गोल्ड लोन इंटरेस्ट रेट

लोन लेने से पहले उधारकर्ता के द्वारा ब्याज दर पर खास ध्यान दिया जाता है। यदि आप गोल्ड लोन लेना चाहते है और गोल्ड लोन पर लगने वाले ब्याज दर के बारे में सोच रहे है। तो मैं आपको बता दूँ गोल्ड लोन पर एवरेज 6.99% से 8.50% ब्याज दर लगता है। अधिकतर बैंको के ब्याज इन्ही दर के बीच होते है।

उदाहरण:-

सबसे कमFederal Bank6.99%
सबसे ज्यादाHDFC Bank8.50%

सभी बैंको के द्वारा सेम ब्याज दर नहीं होते है। और यह ब्याज दर समय पर घटता बढ़ता भी रहता है। इसलिए आपको लोन लेने से पहले संस्थान से ब्याज दर के बारे में ज़रूर जानकारी ले लेनी है। उसके अतिरिक्त प्रोसेसिंग फीस भी बैंको के द्वारा चार्ज किया जाता है। उसे भी आप संस्थान से जान ले तो बेहतर होगा।

सबसे सस्ता गोल्ड लोन

हर उधारकर्ता कम से कम ब्याज दर पर लोन लेना पसंद करता है। किसी भी प्रकार का लोन हो जितना कम ब्याज दर पर लोन मिले उतना ही उधारकर्ता के लिए अच्छा होगा।

सबसे सस्ता गोल्ड लोन Federal Bank का है। फ़ेडरल बैंक के द्वारा गोल्ड लोन पर 6.99 फीसदी के हिसाब से एनुअल ब्याज दर लिया जाता है। उसके बाद देश का सबसे बड़ा बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया आता है एसबीआई के द्वारा गोल्ड लोन पर 7 फीसदी के हिसाब से ब्याज लिया जाता है।

सभी बैंको और फाइनेंस कम्पनियो के ब्याज दर में अंतर होता है। इसलिए लोन लेने से पहले आप एक से अधिक संस्थानों में लोन पर लगने वाले ब्याज दर के बारे में जानकारी प्राप्त करे ले तो बेहतर होगा। जिससे आपको सबसे कम ब्याज दर और सबसे अधिक ब्याज दर के बारे में पता चल जायेगा।

गोल्ड लोन कितना मिलता है?

गोल्ड लोन कितना मिल सकता है। यह तय होगा आपके पास कितना गोल्ड है और उस समय गोल्ड की मार्किट के हिसाब से कितना कीमत है। यानि गोल्ड लोन गोल्ड के कीमत के अनुसार ही मिलता है। गोल्ड के कीमत के 75 से 80 फीसदी तक मिल सकता है।

उम्मीद करते है। लेख में मेंशन इनफार्मेशन से आपको हेल्प मिला होगा इस आर्टिकल में मैने आपको बताया कि गोल्ड लोन क्या है और गोल्ड लोन कैसे मिलता है? और गोल्ड लोन पर कितना ब्याज लगता है। इस पर मैंने विस्तार से जानकारी दिया है। यदि इस लेख से जुड़ा आपका किसी भी प्रकार का कोई प्रश्न है। जिसका आप उत्तर जानना चाहते है। उसे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते है।

अगर इस लेख से आपको हेल्प मिला हो। तो कमेंट में बताये। लोन से जुडी अधिक जानकारी के लिए ब्लॉग पर पब्लिश दूसरे लेख पढ़े। जिसमे दूसरे प्रकार के लोन के बारे में मैंने जिक्र किया है। उसके बारे आप पढ़ सकते है।

Leave a Comment