सबसे सस्ता गोल्ड लोन कहाँ मिलता है – गोल्ड लोन की जानकारी

इमरजेंसी में पैसे न होने पर अधिकतर लोगो के द्वारा बैंक या एनबीएफसी संस्थानों से लोन लेने का ख्याल आता है। कई लोगो को मालूम नहीं होता है। कि गोल्ड पर कितना लोन मिलता है और सबसे सस्ता गोल्ड लोन कहाँ मिलता है? इस विषय पर मैं विस्तार से लेख में जानकारी देने वाला हूँ। इस विषय की विस्तृत जानकारी के लिए लेख को अंतिम तक पढ़े।

गोल्ड लोन अचानक पैसो की व्यवस्था करने के लिए काफी अच्छा विकल्प है। गोल्ड लोन अधिकांश लोगो के द्वारा लिया जाता है। क्योकि गोल्ड लोन कम समय और कम दस्तावेजीकरण में ग्राहक को दिला देता है। यह एक तरह से सिक्योर्ड लोन होता है।

सिक्योर्ड लोन आवेदक को आसानी से मिल जाता है। चाहे वो गोल्ड सिक्योर्ड लोन हो या दूसरे प्रकार के सिक्योर्ड लोन हो। बैंक / NBFC से कम समय और कम कागजी कारवाही में मिल जाता है। यह सभी प्रकार के सिक्योर्ड में होता है। क्योकि सिक्योर्ड लोन में ग्राहक को अपने संपत्ति को गिरवी के रूप में संस्था में रखने होते है।

गोल्ड लोन का समय पर रीपेमेंट न कर पाने पर भी सिविल स्कोर ख़राब नहीं होता है। यदि ग्राहक किसी कारणवश ऋण राशि का ईएमआई समय पर नहीं भर पाता है। तो उसका सिविल स्कोर खराब नहीं होता है।

सबसे सस्ता गोल्ड लोन कहाँ मिलता है?

सबसे सस्ता गोल्ड लोन कहाँ मिलता है, sabse-sasta-gold-loan-kaha-milta-hai

गोल्ड लोन अधिकांश बैंको और दूसरे ऋणदाताओं के द्वारा मुहैया करवाया जाता है। लेकिन सभी ऋणदाताओं के ब्याज दर अलग-अलग होते है। कुछ ऋणदाताओं के द्वारा गोल्ड लोन पर अधिक ब्याज वसूला जाता है। और कुछ ऋणदाताओं के द्वारा कम ब्याज दर पर ही ग्राहक को ऋण मुहैया करवा दिया जाता है।

लेकिन सभी ऋणदाताओं के द्वारा ब्याज लिया जाता है। ब्याज ग्राहक के ऋण रकम पर लगता है। जो ग्राहक को ऋण रकम के साथ ब्याज भी वापस करना होता है बिना ब्याज के किसी भी संस्था के द्वारा ऋण नहीं दिया जाता है। अब बात आती है की सबसे कम ब्याज दर पर गोल्ड लोन कहा मिलता है। इसके लिए कुछ बैंको के ब्याज दर आपको नजर डालना होगा।

क्र०बैंक का नामब्याज दर (लगभग)
1ऐक्सिस बैंक गोल्ड लोन12.50%
2इनडअलसेंड बैंक गोल्ड लोन10.50%
3पीएनबी गोल्ड लोन8.75%
4फिनकेअर स्मॉल फिनेंस बैंक गोल्ड लोन12.99%
5आईसीआईसीआई गोल्ड लोन10.00%
6फेडरल बैंक गोल्ड लोन8.50%
7केनरा बैंक गोल्ड लोन7.65%
8आंद्रा बैंक गोल्ड लोन10.70%
9एचडीएफसी गोल्ड लोन11% – 16%
10बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र गोल्ड लोन7.10%
11बैंक ऑफ़ बड़ोदा गोल्ड लोन9.15%
12कोटट महिंद्रा बैंक गोल्ड लोन10%- 17%
13एसबीआई गोल्ड लोन7.00%
14मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन11.99%
15मनापुरम गोल्ड लोन9.90%
16एचडीएफसी गोल्ड लोन9.50%
17येस बैंक गोल्ड लोन9.99%

गोल्ड लोन देने वाले पॉपुलर ऋणदाताओं के ब्याज दर आप इस टेबल में देख सकते है। इसमें 17 ऋणदाताओं के ब्याज दर के बारे में जिक्र किया गया है। यदि आप इस टेबल में खोजे कि किस संस्था का सबसे कम ब्याज दर है तो वह आपको दिख जायेगा। इस टेबल के अनुसार सबसे कम ब्याज दर स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) का है।

एसबीआई बैंक सबसे कम ब्याज दर पर ग्राहक को गोल्ड लोन मुहैया करवाता है। कम ब्याज दर गोल्ड लोन लेने के लिए आप एसबीआई बैंक का सहारा ले सकते है। एसबीआई बैंक सबसे कम ब्याज दर ग्राहक को गोल्ड लोन मुहैया करवा रहा है। आप एसबीआई बैंक से गोल्ड लोन सबसे ब्याज दर पर ले सकते है।

गोल्ड लोन पर कितना ब्याज लगता है?

गोल्ड लोन पर लगने वाला ब्याज सभी बैंको और NBFC का अलग-अलग होता है। अलग-अलग ब्याज दर के हिसाब से ग्राहक को ब्याज देना पड़ता है ब्याज वार्षिक देना पड़ता है जितने ब्याज दर पर बैंक लोन देता है उस दर के हिसाब से वार्षिक ब्याज ग्राहक को देना पड़ता है।

अगर एसबीआई बैंक से गोल्ड लोन लेते है। तो आपसे एनुअल 7% के हिसाब से आपके द्वारा लिए गए ऋण राशि पर ब्याज चार्ज किया जायेगा। दूसरे बैंको का ब्याज दर इससे कम और ज्यादा हो सकता है। जिस फीसदी पर ग्राहक को ब्याज ऋणदाताओं के द्वारा दिया जाता है। उस फीसदी के हिसाब से ग्राहक को ऋण राशि के साथ ब्याज देना पड़ता है।

सम्बंधित लेख

गोल्ड लोन की जानकारी

लोन का प्रकारसिक्योर्ड गोल्ड लोन
गोल्ड लोन इंटरेस्ट रेट7% – 16%
गोल्ड लोन की लिमिटरु० 1000 से 2 करोड़ तक
सिविल स्कोरसिविल स्कोर कम होने पर भी मिल जायेगा
आयु लिमिट18 से 75 वर्ष
गोल्ड की प्यूरिटी18 कैरेट से 24 कैरेट
प्रोसेसिंग फीस1% या इससे कम

1 ग्राम सोने पर कितना लोन मिलता है?

गोल्ड लोन ग्राहक अपने सुविधा और ज़रुरत के अनुसार लेता है। लेकिन गोल्ड लोन लेने के लिए कम से कम 1.5 ग्राम सोना होना चाहिये। 1.5 ग्राम गोल्ड से अधिक गोल्ड पर लोन लिया जा सकता है। उससे कम गोल्ड पर लोन मिलना मुश्किल है। अधिकांश बैंको के द्वारा 1.5 ग्राम से कम गोल्ड पर लोन नहीं दिया जाता है।

ग्राहक गोल्ड लोन अधिकांश बैंको और दूसरे ऋणदाताओं से ले सकते है। गोल्ड लोन सोने के वर्तमान के कीमत पर निर्भर करता है। अगर आप (ग्राहक) 10 ग्राम गोल्ड पर लोन लेना चाहते है। और उसके वर्तमान की कीमत 51,000 रूपये है तो वह इस कीमत के 70% तक गोल्ड लोन प्राप्त कर सकते है।

उदाहरण से समझिये 10 ग्राम गोल्ड की वर्तमान कीमत 51,000 रूपये है इसका 70% कीमत 35,700 रूपये है यानि 35,700 रूपये तक गोल्ड लोन 10 ग्राम सोने पर प्राप्त कर सकते है कुछ संस्थानों के द्वारा इससे भी कम फाइनेंस किया जाता है। जिसमे ग्राहक को कम लोन राशि मिलता है। इस तरह से आप गोल्ड लोन को कैलकुलेट कर सकते है।

बैंक से गोल्ड लोन लेने के लिए क्या करना होगा?

गोल्ड लोन लेने के लिए आप सबसे पहले संस्था चुने जहा से आप लोन लेना चाहते है। उसके बाद वहा से लोन सम्बंधित जानकारी प्राप्त करे। जब दोनों पक्षों में सहमति हो जाये फिर आवेदक बैंक से गोल्ड लोन लेने के लिए फॉर्म भर सकता है। उसके निजी दस्तावेज भी लगते है साथ ही गोल्ड को गिरवी के रूप रखना भी होता है।

कुछ ऋणदाताओं की वेबसाइट से भी ऑनलाइन गोल्ड लोन के लिए अप्लाई कर सकते है। और ऑफिसियल वेबसाइट से गोल्ड लोन से जुडी जानकारी भी ले सकते है। उसके बाद अप्लाई कर सकते है एप्रूव्ड होने के बाद लोन ग्राहक को मिल जाता है। इसके लिए संस्था के ब्रांच भी जाना पड़ सकता है।

समरी

इस लेख में मेंशन इनफार्मेशन से पाठको यह जानकारी मिला होगा। कि सबसे सस्ता गोल्ड लोन कहाँ मिलता है और गोल्ड लोन कैसे लेते है, गोल्ड लोन पर कितने प्रतिशत ब्याज लगता है, सम्बंधित जानकारी मैंने लेख में दिया है आशा है लेख से आपको हेल्प मिला होगा। इस लेख से जुडी दूसरी जानकारी के लिए कमेंट कर सकते है।

यदि इस लेख से हेल्प मिला हो तो भी कमेंट में बताये और इस लेख को दुसरो तक भी शेयर करे। अधिक जानकारी के लिए ब्लॉग पर पहले से कई आर्टिकल पब्लिश किये जा चुके है। उसे भी आप पढ़ सकते है।

Leave a Comment