1, 10, 50, 100, ग्राम सोने पर कितना लोन मिलता है?

कई बार लोगो को इमरजेंसी में अधिक पैसे की आवश्यकता पड़ जाती है। और तुरंत पैसे की व्यवस्था नहीं हो पाती है। फिर लोगो के मन में गोल्ड लोन लेने का ख्याल आता है। लेकिन अधिकतर लोगो को यह जानकारी नहीं होती है। कि 1, 10, 50, 100, ग्राम सोने पर कितना लोन मिलता है, क्योकि उधारकर्ता अपने आवश्यकता के अनुसार लोन लेने के बारे में सोचता है।

अधिकांश बैंको और प्राइवेट ऋण देने वाली संस्थानों के द्वारा Gold Loan मुहैया करवाया जाता है। लेकिन इन संस्थानों के द्वारा विभिन्न-विभिन्न ब्याज दर से उधारकर्ता को लोन दिया जाता है। फिर ग्राहक को ऋण राशि के साथ ब्याज भी वापस करना होता है।

गोल्ड लोन ग्राहक अपने ज़रुरत के हिसाब से ले सकते है। वो ग्राहक के ऊपर डिपेंड करता है। लेकिन उस ऋण राशि के बदले में ग्राहक को Gold संस्था में गिरवी के रूप में रखना होता है। जब तक ग्राहक ऋण राशि का रीपेमेंट नहीं करता है। तब तक वह गोल्ड संस्था में एक तरह से सुरक्षित जमा रहता है।

Gold Loan एक तरह से सिक्योर्ड लोन होता है। जिसमे ग्राहक को गिरवी के रूप में संपत्ति पर ऋण मुहैया करवाया जाता है। सिक्योर्ड लोन समय पर वापस न कर पाने पर सिविल स्कोर ख़राब नहीं होता है। लेकिन अन-सिक्योर्ड लोन समय पर न वापस करने पर उधारकर्ता का क्रेडिट स्कोर ख़राब हो जाता है।

1, 10, 50, 100, ग्राम सोने पर कितना लोन मिलता है?

100 ग्राम सोने पर कितना लोन मिलता है, sone-par-kitna-loan-milta-hai

हर ग्राहक अपने सुविधा और ज़रूरत के हिसाब से गोल्ड लेना पसंद करता है। मैं आपको बता दूँ। आपके जितना अधिक गोल्ड होगा उतना अधिक बैंक से ऋण ले सकते है। वो आप (ग्राहक) के ऊपर निर्भर करता है। यदि आपके पास 10 ग्राम गोल्ड है तो 10 ग्राम गोल्ड के कीमत के अनुसार संस्था आपको ऋण मुहैया करवाएगा।

अगर ग्राहक के पास 100 ग्राम या इससे अधिक गोल्ड है और वह उस पर ऋण लेना चाहता है। तो उसे गोल्ड के कीमत के अनुसार बैंक ऋण मुहैया करने का फैसला करेगा। Gold Loan लेने के लिए ग्राहक के पास 1.5 ग्राम कम से कम गोल्ड होना चाहिए। इससे कम गोल्ड पर लोन ले पाना मुश्किल है।

अधिकतर ऋण देने वाले संस्थान Gold के कीमत के 70 फीसदी तक ऋण मुहैया करवा देते है। यानि ग्राहक के पास जितना गोल्ड है उसके कीमत के 70 % तक संस्था से लोन मिल जायेगा। ग्राहक के पास 100 ग्राम गोल्ड है तो उसे वर्तमान के कीमत के 70 फीसदी तक बैंक और प्राइवेट संस्थान के द्वारा फाइनेंस करवा सकते है।

आइये उदाहरण के जरिये समझते है,

गोल्ड ग्राम मेंकितना लोन मिलेगालोन राशि (लगभग)
1 ग्राम70%3,600
10 ग्राम70%36,000
50 ग्राम70%1,81,000
100 ग्राम70%3,62,000

गोल्ड के कीमत के 70 फीसदी तक ऋण देने वाली संस्थानों से सोने पर ऋण ले सकते है। ऊपर टेबल के अनुसार गोल्ड लोन कैलकुलेट कर सकते है। इसके अलावा प्रोसेसिंग फीस, हिडेन कॉस्ट, एडमिनिस्ट्रेशन चार्ज, आदि संस्थानो के द्वारा चार्ज किया जाता है। जो सभी ऋण देने वाले संस्थानों के अलग-अलग हो सकते है।

गोल्ड लोन डिटेल्स

लोनगोल्ड लोन
लोन टाइपसिक्योर्ड लोन
गोल्ड लोन पर इंटरेस्ट रेटसभी संस्थानों अलग-अलग होता है
प्रोसेसिंग फीससभी संस्थानों के द्वारा चार्ज किया जाता है
इंटरेस्ट रेट7.50% – 16%
रीपेमेंटओवरड्राफ्ट / ईएमआई
लोन की लिमिट20,000 – 50,00,000 या इससे अधिक

गोल्ड पर लोन कैसे ले?

  • सबसे पहले संस्थान का चुनाव करे जिस भी बैंक और NBFC से ऋण लेना चाहते है उसे चुने।
  • संस्था चुनने के बाद गोल्ड लोन से जुड़े नियम जैसे इंटरेस्ट रेट, लोन रकम, डॉक्यूमेंट, रीपेमेंट, और अन्य लोन की जानकारी प्राप्त करे।
  • लोन से जुडी जानकारी प्राप्त करने के बाद जब दोनों पक्षों में सहमति हो जाये।
  • फिर लोन फॉर्म बैंक से मिल जायेगा। उसे भरे और उसके साथ मागे गए डॉक्यूमेंट को संलग्न करे।
  • उसके साथ आप जितने ग्राम गोल्ड पर लोन ले रहे है उसे बैंक में गिरवी के रूप में जमा करे।
  • फॉर्म कम्पलीट करने के पश्चात् बैंक में फॉर्म जमा करे। कुछ ही दिनों में आपका गोल्ड लोन एप्रूव्ड हो जायेगा और ग्राहक के खाते में पैसे आ जायेंगे।
  • गोल्ड लोन के लिए ऑनलाइन भी अप्लाई किया जा सकता है। आप (ग्राहक) संस्था की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये वह गोल्ड लोन अप्लाई करने का ऑप्शन मिल जायेगा। वेबसाइट से गोल्ड लोन सम्बंधित जानकारी भी प्राप्त कर सकते है।

गोल्ड पर कौन कौन सा बैंक लोन देता है?

गोल्ड लोन एक तरह से सिक्योर्ड लोन है। जिसमे ग्राहक को अपनी संपत्ति बैंक या ऋण देने वाली संस्था में रखनी होती है। सिक्योर्ड लोन कम समय और कम दस्तावेजीकरण में आसानी से मिल जाता है। वही अन-सिक्योर्ड लोन लेने के लिए काफी समय और दस्तावेज की आवश्यकता होती है।

सिक्योर्ड लोन अन-सिक्योर्ड लोन के मुकाबले आसानी से अधिकांश बैंको और एनबीएफसी संस्थानों के मुहैया करवा दिया जाता है। यदि आप गोल्ड लोन लेना चाहते है। तो आप जिस भी ऋण देने संस्था से लोन लेना चाहे मिल जायेगा। यानि अधिकतर ऋण देने वाली संस्था गोल्ड लोन देती है।

गोल्ड लोन लेने के लिए ग्राहक को गोल्ड संस्था में गिरवी के रूप में रखना होता है। जो ऋण राशि वापस करने के बाद ग्राहक गोल्ड को वापस ले सकता है। यदि किसी कारणवश ग्राहक ऋण राशि वापस नहीं कर पाता है। तो संस्था के द्वारा गोल्ड को नीलाम करके संस्था ऋण रकम रिकवर कर सकता है। बचे पैसे को ग्राहक को वापस कर देता है। इस तरह से ऋण रिकवर करने के बाद ग्राहक का सिविल स्कोर ख़राब नहीं होता है।

सबसे सस्ता गोल्ड लोन

सभी गोल्ड लोन मुहैया करवाने वाले ऋणदाताओ का Rate Of Interest अलग-अलग होता है। जिसमे कई ऋणदाताओं का ब्याज दर कम होता है और कई ऋणदाताओं का ब्याज दर अधिक होता है। यह ग्राहक को अलग अलग संस्थानों से पता करना होगा। कई ऋणदाताओं के द्वारा कई ऑफर निकाले जाते है। जिसमे कम ब्याज दर पर ऋण मुहैया करवाया जाता है।

सबसे सस्ता गोल्ड Federal bank 6.99 % और एसबीआई बैंक 7% ब्याज के हिसाब से ऋण मुहैया करवा रहा है। कम ब्याज पर लोन लेने के लिए आपको कई अलग-अलग संस्था ऋण पर लगने वाले ब्याज दर को पता करना होगा।

गोल्ड पर कितना लोन मिलता है?

गोल्ड लोन ग्राहक अपने आवश्यकता के अनुसार ले सकता है। जितना अधिक ग्राहक के पास गोल्ड होगा उतना अधिक ग्राहक बैंक और दूसरे ऋणदाताओं से ऋण ले सकते है। ऊपर टेबल में आप (ग्राहक) देख सकते है उसके अनुसार आप अपने गोल्ड लोन को कैलकुलेट कर सकते है।

उम्मीद है लेख में मेंशन इनफार्मेशन से आपको काफी हेल्प मिला होगा। इसमें मैंने आपको बताया है कि (1, 10, 50, 100, ग्राम सोने पर कितना लोन मिलता है) गोल्ड लोन से सम्बंधित अन्य प्रश्नो के उत्तर से मैंने लेख के माध्यम से रूबरू करवाया हूँ।

यदि इस लेख से आपको हेल्प मिला हो तो इसे शेयर करे और मुझे कमेंट सेक्शन के जरिये इत्तिला करे। अगर इस आलेख से आपका किसी भी प्रकार का कोई प्रश्न है जिसका आप उत्तर जानना चाहते है। उसे आप कमेंट सेक्शन में पूछ सकते है।

Leave a Comment