10 lines on mahatma gandhi in hindi.

यदि आपसे राष्टपिता महात्मा गाँधी पर 10 लाइन या वाक्य लिखने को कहे तो आप क्या लिखेंगे अधिकतर स्टूडेंड नहीं लिख पाएंगे कुछ ही स्टूडेंट होंगे जो गाँधी जी पर 10 लाइन लिख सकते है लेकिन आपको चिंता करने करने की आवश्यकता नहीं है इस लेख मैं आपको 10 lines on mahatma gandhi in hindi. में लिखकर बताएँगे।

कई बार हमारे स्कूल में मैडम या सर के द्वारा क्लास में महात्मा गाँधी पर निबंध (Essay) लिखने के बोला जाता है और न लिख पाने पर सर या मैडम के द्वारा स्टूडेंट को पनिशमेंट मिलती है अगर कोई स्टूडेंट लिखकर दिखा देता उसे पुरे क्लास में बड़ी श्याबासी दी जाती है अगर आप अपने स्कूल में मैडम से श्याबासी या तारीफ करवाना चाहते तो आपको पढ़ना और याद करना होगा।

गाँधी जी पर बहुत आसानी से 10 लाइने लिखा जा सकता है कोई कठिन कार्य नहीं है रटने की आवश्यकता भी नहीं है यहाँ ध्यान से पढ़ने की आवश्यकता है इस लेख को आप पूरा पढ़े और आपको समझ आ जायेगा उसके बाद आसानी से लिख सकते है।

10 lines on mahatma gandhi in hindi.

10 lines on mahatma gandhi in hindi.

गाँधी जी पर 10 लाइने क्या बहुत सारी लाइनों को लिख दे फिर भी उनकी विशेष बाते ख़तम नहीं होंगी लेकिन इस आर्टिकल में कुछ विशेष बाते लिखकर गाँधी जी की महत्वपूर्ण बातो को जानेंगे।

  • महात्मा गाँधी का जन्म 2 October 1869 में गुजरात में स्थित पोरबंदर में हुआ था इस लिए आज भी 2 अक्टूबर को गाँधी जयंती मनाई जाती है और सारी संस्थाए और स्कूल बंद रहते है।
  • महात्मा गाँधी का पूरा नाम मोहन दास करमचंद्र गाँधी था पिता का नाम करमचंद्र गाँधी और माता का नाम पुतली था।
  • महात्मा गाँधी की शादी 15 वर्ष की आयु में कस्तूरबा गाँधी से हुआ था।
  • गाँधी जी बापू के नाम भी प्रसिद्ध थे और बापू बापू कहकर गाँधी को पुकारा भी जाता था इसके अलावा भी एमके गाँधी और गाँधी जी के नाम से भी जाने जाते थे।
  • महात्मा गाँधी वकालत की पढाई करने के लिए इंग्लैंड गए डिग्री प्राप्त करके वापस आये और मुंबई में वकालत करनी शुरू कर दी।
  • गाँधी जी एक अच्छे बैरिस्टर वकील के साथ साथ पॉलिटिशियन और अच्छे लेखक भी थे।
  • गाँधी जी ने अपने जीवन में हमेशा सत्य और अहिंसा का रास्ता ही चुना है।
  • बापू हमेशा सादा जीवन उच्च विचार रखना पसंद करते थे।
  • महात्मा गाँधी मुक़दमे की पैरवी करने के लिए दक्षिड़ अफ्रीका चले गए लेकिन अंग्रेजो के द्वारा बापू से दुर्व्यवहार किया गया जिसे गाँधी काफी नाराज हुए और दुखी हुए और फिर डाड़ी यात्रा की।
  • देश आजाद करवाने में गाँधी जी का बहुत बड़ा योगदान रहा है यही कारण से आज हम लोग चैन और शुकून की सासे ले रहे है।
  • बापू एक पॉलिटिशियन भी थे जो इंडियन कांग्रेस के मेंबर थे।
  • गाँधी जी के नाम के आगे “महात्मा” रविंद्र नाथ टैगोर ने जोड़ा।

इसे भी पढ़े: 10 lines on apj abdul kalam in hindi.

gandhiji ke bare mein 5 line.

  1. महात्मा गाँधी अपने जीवन में कभी प्लान में नहीं बैठे थे।
  2. बापू ने कभी अमेरिका की यात्रा नहीं की थी।
  3. बापू जैसे वकालत करना शुरू किये और पहला केस हार गए।
  4. गाँधी की फोटो 1996 में भारतीय नोटों पर छापी गयी।
  5. गाँधी जी के मुँह से आखरी शब्द राम का निकला था।

few lines on mahatma gandhi in hindi.

2 अक्टूबर को भारत में गाँधी जयंती मनाई जाती है लेकिन पुरे विश्व में 2 अक्टूबर को विश्व अहिंसा दिवस मनाई जाती है जिसकी सहमति सयुक्त राष्ट्र द्वारा की गयी।

महात्मा गाँधी जी को नावेल पुरुष्कार कभी नहीं मिला।

बापू को तक़रीबन 14 बार गिरफ्तार किया गया जिसमे उन्हें तक़रीबन 6 साल का समय जेल में बिताना पड़ा।

गाँधी जी साधारण जीवन जीना पसंद करते है अपने चरखे से बुने गए घोटी को हमेशा पहनते थे।

बापू ने देश आजाद करने में काफी कुर्बानिया दी तभी से बापू को राष्ट्रपिता का नाम दिया।

गाँधी का नारा था की करो या मरो अंग्रेजो भारत छोडो।

इतनी सारी चीजे करके और कहके महात्मा गाँधी जी ने 30 जनवरी 1948 में हम लोगो के बीच से चले गए गाँधी की मृत्य प्रार्थना सभा में नाथूराम गोडसे के द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गयी।

निष्कर्ष

मैं उम्मीद करता हूँ की ये कुछ बाते गाँधी जी के बारे में बताई गयी जो आपको काफी पसंद आया होगा इस आर्टिकल में 10 lines on mahatma gandhi in hindi. पर लिखा गया है ताकि हमारे राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के बारे में जानकारी स्टूडेंट प्राप्त कर सके।

यदि इस लेख में आपको कुछ न समझ आया हो इसके अतरिक्त कुछ जानना चाहते है तो हमें कमेंट करके पूछ सकते है यह लेख आपको अच्छा लगा हो गाँधी के बारे में कुछ सीखा हो तो इसे शेयर करे ताकि और लोग को गाँधी जी के बारे विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सके।

Leave a Comment