सभी पेरेंट्स अपने बच्चो को अच्छी से अच्छी शिक्षा देने के लिए जीवन भर की जमा पूजी बच्चो के पढाई पर खर्च कर देते है वही कई ऐसे भी पेरेंट्स है जिसके पास अपने बच्चो के हायर एजुकेशन के लिए पैसा ही नहीं बचता है इसके लिए बैंक से एजुकेशन लोन लेने के बारे में सोचते है लेकिन कई लोगो को ये नहीं मालूम होता है कि पढ़ाई के लिए लोन कैसे मिलता है. (padhai ke liye loan kaise milta hai) इसी की जानकारी मैं इस लेख में दूंगा।
उच्च शिक्षा की पढाई करने के लिए सपनो को पूरा करने के लिए अपने जीवन में सफल होने के लिए अपनी पहचान बनाने के लिए हायर एजुकेशन की शख्त ज़रुरत होती है लेकिन ऐसे भी पेरेंट्स है जो अपने बच्चो को उच्च शिक्षा देने में असर्मथ रहते है क्योकि हायर एजुकेशन के लिए अधिक फीस भी लगता है इसके लिए एजुकेशन लोन की आवश्यकता पड़ती है।
जिस तरह से हर रोज महगाई बढ़ रही है उसी तरह से पढाई के खर्च भी बढ़ रहे है जिसमे अभिभावक के जमा पूजी निवेश पूजी से भी बच्चो की हायर एजुकेशन नहीं पूरी हो पा रही है इस स्थिति में अभिभावक के नजर में एक ही विकल्प आता है बैंक से या किसी फाइनेंस संस्था से एजुकेशन लोन प्राप्त करके बच्चो के पढाई को कंटिन्यू किया जाये।
पढाई के लिए एजुकेशन लोन अधिकतर बैंक और फाइनेंस संस्था प्रदान करते है इसलिए ज़रूरत मंद छात्रों को आसानी से लोन मिल जाता है और वो अपनी शीर्ष पढाई को पूरी कर पाते है एजुकेशन लोन लेकर छात्र भारत के शीर्ष कॉलेज विश्वविद्यालय तो चुन ही सकता है साथ ही विदेश के किसी भी कॉलेज या इंस्टिट्यूट से अपनी पढाई पूरी कर सकता है।
पढ़ाई के लिए लोन कैसे मिलता है?
शिक्षा प्राप्त करने के लिए आप चाहे तो एजुकेशन लोन ले सकते है नहीं तो आप पर्सनल लोन ले सकते है पर्सनल लोन आपके बहुत सारे कामो को करने में मदद कर सकता है पर्सनल लोन किसी काम के लिए इस्तेमाल लिया जा सकता है वही एजुकेशन लोन लेकर केवल छात्र अपने पढाई में आने वाले खर्चो पर ही खर्च कर सकते है एजुकेशन लोन अधिकतर बैंक या फाइनेंस संस्था के द्वारा मिल जाता है।
एजुकेशन लोन अधिकतम 15 साल के लिए मिल सकता है इसे चुकाने के लिए छात्र को 15 साल मिल जाते है जो काफी लम्बा समय है इसे आप छोटी छोटी किस्तों में चूका सकते है एजुकेशन लोन बड़े सरकारी बैंक कम से कम 6.80 फीसदी व्याज दर पर उधारकर्ता को मिलता है इस रकम को बैंक को चुकाने में छात्र की पूरी जिम्मेदारी होती है एजुकेशन लोन में छात्र के दस्तावेज के साथ पेरेंट्स की पहचान के लिए आईडी मांगी जा सकती है 7.5 लाख से अधिक एजुकेशन लोन्स लेने पर बैंक आपसे अतिरिक्त जमानत जमा करने के लिए कह सकता है।
एजुकेशन लोन खास करके ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, डिप्लोमा, वोकेशनल कोर्स के लिए लिया जा सकता है एजुकेशन लोन लेकर आप चाहे तो विदेश में भी पढाई कर सकते है एजुकेशन लोन्स मे मिलने वाली रकम कॉलेज इंस्टिट्यूट के खर्चो पर निर्भर करता है साथ ही पढाई करने के लिए जो खर्चे आते है उसे एजुकेशन लोन में जोड़ा जाता है।
अब बात आती है पर्सनल लोन्स इस लोन्स को किसी व्यक्ति के द्वारा आसानी से लिया जा सकता है बिना किसी प्रकार का जमानत जमा किये हुए फिर इस रकम को आप किसी काम के लिए इस्तेमाल कर सकते है इस रकम को चुकाने के लिए अधिकतम 5 साल का समय दिया जाता है जिसे आप किस्तों में चूका सकते है पर्सनल लोन्स की व्याज दर सरकारी बैंको की कम से कम 9.60 फीसदी तक हो सकती है यह सभी बैंको और फाइनेंस कंपनियों का अलग अलग हो सकता है।
पर्सनल लोन लेकर अधिकतर लोग घूमने, ट्रवेल करने, अपनी ज़रूरतो को पूरा करने, शादी करने, के लिए लेते है लेकिन इस लोन को लेकर किसी भी कार्य को पूरा किया जाता है चाहे वो एजुकेशन से जुडा हो अपनी खुसियो को पूरा करने से जुडा हो आप पर्सनल लोन्स से पूरा कर सकते है यहाँ किसी प्रकार का कोई जमानत जमा करने की आवश्यकता नहीं होती है कोई अधिक प्रकिर्या भी पूरा नहीं करने की आवश्यकता पड़ती है।
और पढ़े..
- मकान की रजिस्ट्री पर लोन कैसे मिलेगा?
- घर बनाने के लिए लोन चाहिए कैसे मिलेगा?
- १२ की मार्कशीट पर कितना लोन मिल सकता है?
ऐसे ले पढाई के लिए लोन।
एजुकेशन लोन या पर्सनल लोन लेकर आप पढाई कर सकते है दोनों में किसी एक प्रकार का लोन लेकर आप अपना शीर्ष पढाई कर सकते है लोन लेने के लिए आप सबसे पहले उस बैंक या फाइनेंस कंपनी में जाकर लोन सम्बंधित जानकारी प्राप्त करे जिस बैंक से आप लोन लेना चाहते है।
बैंक से आपको लोन सम्बंधित पूरी जानकारी प्राप्त करनी है बैंक के नियम शर्तो के बारे में जान लेना है किस व्याज दर पर बैंक लोन्स मुहैया करवाएगा क्या क्या डॉक्यूमेंट लगेंगे कितने किस्तों में इस रकम को हम चूका सकते है कितने EMI में आप बैंक को रकम चुकाएंगे इसकी जानकारी मालूम भी करले।
फिर आपको सोच समझकर निर्णय लेना है फिर बैंक जाकर लोन फॉर्म को भर सकते है यदि बैंक के द्वारा कहा जाये तो लोन के लिए आवेदन पत्र भी लिख सकते है साथ ही अपने सारे दस्तावेज इस लोन फॉर्म के साथ संलग्न करे और बैंक में जमा कर दे बैंक के सीनियर कर्मचारियों के द्वारा एप्लीकेशन को जांचा जायेगा सब कुछ सही होने पर आपके लोन फॉर्म को मंजूरी मिल जायेगा फिर आपके बैंक अकाउंट में पैसो को क्रेडिट कर दिया जायेगा इसके बाद आप अपने ज़रुरत के हिसाब से इसे इस्तेमाल कर पाएंगे।
एजुकेशन लोन में ब्याज कितना लगता है?
ब्याज दर सभी बैंको और फाइनेंस कंपनियों का अलग अलग होता है लेकिन कम से कम 6.80 फीसदी तक व्याज दर पर सरकारी बैंक एजुकेशन लोन मुहैया करवाते है इससे कम किसी भी बैंक के द्वारा लोन नहीं दिया जाता है यही है एजुकेशन लोन्स चुकाने के लिए समय अधिक मिल जाता है इसलिए कम EMI पर इस लोन्स रकम की चुकता कर सकते है।
एजुकेशन लोन कौन कौन सी बैंक देती है?
लोन्स की सुविधा अधिकतर बैंको के द्वारा ग्राहक को दिया जाता है सभी लोन्स के लिए अलग अलग प्रकिर्या होती है अलग अगल दस्तावेज की आवश्यकता पड़ती है एजुकेशन लोन्स के अलावा भी बैंको के द्वारा और सभी प्रकार के लोन प्रोवाइड किये जाते है क्योकि बैंको की अधिक कमाई लोन से होती है इस लिए अधिकतर बैंक और फाइनेंस कंपनी में लोन्स सुविधा मिल जाती है।
निष्कर्ष
मुझे आशा है इस लेख में लिखी गयी जानकारी आपके काम आयी होगी इस आर्टिकल में यह बताया गया है की पढ़ाई के लिए लोन कैसे मिलता है. कितने व्याज दर पर लोन मिलता है. कौन कौन से बैंको के द्वारा लोन दिया जाता है. लोन कैसे लेते है इन सभी प्रश्नो के उत्तर इस लेख में बताये गए है ऐसी ही जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग पर विजिट कर सकते है और जानकारी प्राप्त कर सकते है।
यदि इस लेख से जुडा कोई प्रश्न है तो आप कमेंट बॉक्स का सहारा ले सकते है और प्रश्न पूछ सकते है उसका उत्तर आपको उसी माध्यम से मिल जायेगा इस लेख से आपको जानकारी प्राप्त हुयी हो तो लेख को शेयर करना न भूले ताकि और लोगो तक यह जानकारी पहुंच सके।
Pensan pe agar long lena ho to hame kon kon se documents dene honge
पेंशन सबंधित डॉक्यूमेंट और आवेदक की आइडेंटिटी