Application kaise likhe english me aur hindi me?

अक्सर कई कामों के लिए हम लोग को एप्लीकेशन लिखना पड़ता है। चाहे वह बैंक का काम हो, या किसी ऐसे संस्था का काम हो, जहां से आप कुछ मांग करना चाहते हो। कोई काम करवाना चाहते हो। या कोई शिकायत दर्ज करवाना चाहते हो। वहां पर एप्लीकेशन की आवश्यकता होती है। लेकिन “Application kaise likhe english me aur hindi me” अक्सर लोगों को नहीं पता होता है।

अगर आप भी एप्लीकेशन लिखना सीखना चाहते हैं। चाहे बैंक से जुड़ा हुआ एप्लीकेशन हो, पुलिस स्टेशन से जुड़ा हुआ एप्लीकेशन हो, किसी कंपनी से जुड़ा हुआ एप्लीकेशन हो, या किसी ऐसे व्यक्ति को पत्र लिखना हो। तो कैसे लिखेंगे हम आपको यहां पर बताएंगे।

अगर आप स्कूल में एप्लीकेशन लिखना चाहते हैं। या अन्य जगह पर एप्लीकेशन इंग्लिश में लिखना चाहते हैं। अगर आप भी इसे लेकर चिंतित हैं। कि “इंग्लिश में एप्लीकेशन कैसे लिखेंगे” तो मैं आपको यहां पर बताऊंगा। इंग्लिश में एप्लीकेशन कैसे लिखते हैं। उसके साथ-साथ हिंदी में भी एप्लीकेशन लिखना बताएंगे।

एप्लीकेशन कोई जरूरी नहीं है। कि आप इंग्लिश में लिखे, हिंदी में लिखे, किसी अन्य भाषा में लिखे, आप किसी भाषा में एप्लीकेशन लिख कर अपने कार्यालय में विद्यालय में किसी अन्य संस्था में दे सकते हैं। जो वहां का लोकल भाषा है जो वहां पर लोग समझते हैं। उस लैंग्वेज में अब लिख कर एप्लीकेशन दे सकते हैं।

अगर हिंदी समझने वाले लोग है तो आप हिंदी में एप्लीकेशन लिख कर दे सकते हैं। इंग्लिश में लिखना चाहते है तो आप इंग्लिश में लिख कर एप्लीकेशन को दे सकते हैं। आइए डिटेल्स में जानते हैं।

Application kaise likhe english me – एप्लीकेशन इंग्लिश में

एप्लीकेशन लिखते समय कुछ बातों का ध्यान रखना ज़रूरी है जैसे एप्लीकेशन को एक सादे पेपर पर साफ-साफ लिखना चाहिए अच्छे राइटिंग से लिखना चाहिए।

एप्लीकेशन में कटिंग नहीं करना चाहिए। ये हम सभी को पता है। अगर एप्लीकेशन स्वपष्ट और सुंदर लिखा जाए तो पढ़ने वाला व्यक्ति आकर्षित होकर ध्यानपूर्वक पड़ता है। और उस पर होने वाली कार्रवाई करता हैं।

एप्लीकेशन को कम से कम शब्दों में लिखा जाए। तो बेहतर रहेगा। अपनी बातों को कम से कम शब्दों में आसान शब्दों में लिखने का और पूरा करने का प्रयास करें। ताकि पढ़ने वाले को बोरिंग ना हो। और वह आपकी बात को कम शब्दों में आसानी से समझ पाए।

आवेदन पत्र लिखना काफी आसान है। ये आप किसी को लिख सकते हैं। बैंक के अधिकारी को लिख सकते हैं। पुलिस स्टेशन में थाना प्रभारी को लिख सकते हैं। डीएम एसडीएम को लिख सकते हैं। इसके अलावा भी कई अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग कार्यालय में एप्लीकेशन लिख सकते हैं। और अपना काम करवा सकते है या कोई मांग कर सकते है।

दूसरे लेख-

HR ko application kaise likhe in english

सेवा में

श्रीमान एचआर महोदय

विप्रो कंपनी

नई दिल्ली

विषय – छुट्टी के लिए आवेदन पत्र

महोदय आप से नर्म निवेदन है। कि मैं पिछले 2 दिनों से बीमार चल रहा हूं। मुझे डॉक्टर ने होम रेस्ट करने के लिए बोला है। इसलिए मैं अगले 2 दिन की छुट्टी की मांग करता हूं। ताकि मैं रिकवर होकर फिर से कंपनी को ज्वाइन करके अपने कार्य को सही ढंग से कर सकू। 

दिनाक

नाम – संतोष कुमार 

विभाग – अकाउंट

मोबाइलन न०

आवेदन प्रारूप

Application-kaise-likhe-english-me-aur-hindi-me

एचआर को एप्लीकेशन इंग्लिश में

To

Mr. HR Sir

Wipro company

New Delhi

Subject – Application for Leave..

Sir I have a humble request to you. That I am running ill for the last 2 days. The doctor has asked me to take home rest. So I demand leave for the next 2 days. So that I can recover and join the company again and do my work properly.

Date….

Name – Santosh Kumar

Department – Accounts

Mobile no….

स्कूल में एप्लीकेशन कैसे लिखे इंग्लिश में

सेवा में

श्रीमान प्रबंधक महोदय

पायनियर मोंटेसरी स्कूल

इलाहाबाद

विषय – छुट्टी के लिए आवेदन पत्र हेतु। 

महोदय

मैं संतोष कुमार आपके स्कूल में आठवीं का छात्र हूं। मुझे पिछले 1 दिन से बुखार की शिकायत है। मैंने डॉक्टर को दिखाया है। डॉक्टर ने मुझे आराम करने को बोला है। इसलिए मैं आप से 2 दिन की छुट्टी के लिए गुजारिश करता हूं। उम्मीद है। आप छुट्टी को मंजूरी देंगे और फिर से विद्यालय में उपस्थित होने का अनुमति देंगे। ताकि मैं रिकवर  होकर मैं कक्षा में उपस्थित हो पाऊं। और अपनी शिक्षा को कंटिन्यू कर पाऊं। आप की महान कृपा होगी।

धन्यवाद

दिनांक….

संतोष कुमार

कक्षा – 8

रोल नंबर ….

आवेदन प्रारूप

Application-kaise-likhe-english-me-aur-hindi-me

स्कूल में एप्लीकेशन इंग्लिश में

To

Mr. Manager

Pioneer Montessori School

Allahabad

Subject – Application for leave.

Sir

I am Santosh Kumar a student of class VIII in your school. I am having fever since last 1 day. I have seen the doctor. The doctor has told me to take rest. So I request you to grant leave for 2 days. hopefully. You will be approved for leave and allowed to attend school again. So that I can attend the class after recovering. And be able to continue my education. It will be your great mercy.

Thank you

Date…

Santosh Kumar

class 8

Roll Number…

निष्कर्ष

आशा करते हैं। आपको यहा से हेल्प मिला होगा। और आपको जानकारी मिल गया होगा। अब आप आसानी से इंग्लिश में और हिंदी में एप्लीकेशन लिख पाएंगे। वो चाहे विद्यालय के लिए हो या कार्यालय के लिए हो। या फिर बैंक के लिए हो इस लेख से आप आसानी से एप्लीकेशन लिख सकते हैं और छुट्टी के लिए अनुरोध कर सकते हैं। यहाँ जाने है कि Application kaise likhe english me aur hindi me?

ऐसी जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग पर और भी आर्टिकल पब्लिश है। उन्हें भी पढ़े और अधिक जानकारी प्राप्त करें। ऐसी ही और जानकारी के लिए हमें कमेंट भी कर सकते हैं। उसका उत्तर आपको अवश्य दिया जाएगा। यह लेख आपको हेल्प किया हो। तो इसे आगे भी शेयर करें। ताकि उनको भी हेल्प मिल सके।

मेन पेज पर जाये-sevame.net

Leave a Comment