बैंक लोन नहीं दे रहा है तो क्या करें?

अक्सर लोगो के द्वारा महगी चीजों को खरीदने और बिज़नेस शुरू करने के लिए बैंक या एनबीएफसी संस्थान से ऋण लिया जाता है। लेकिन कई लोगो को कई बार बैंक या ऋण देने वाले संस्थान ऋण देने से इंकार कर देते है। अगर बैंक लोन नहीं दे रहा है तो क्या करें, लोन के लिए बैंक मैनेजर से कैसे बात करें, सिविल खराब होने पर लोन कैसे मिलेगा, इन सभी प्रश्नो के अलावा सम्बंधित प्रश्नो के उत्तर लेख में देने वाले है।

बैंक और NBFC से अधिकतर लोग ज़रुरत के हिसाब से पर्सनल लोन, होम लोन, बिज़नेस लोन, व्हीकल लोन, प्रॉपर्टी लोन, एजुकेशन लोन, लेते है। लेकिन कई बार कुछ कारणवश लोगो को संस्थानों के द्वारा लोन देने से इंकार कर दिया जाता है। फिर लोगो को ऋण लेने में कठिनाई आती है।

कई बैंको और एनबीएफसी संस्थानों के द्वारा उम्मीदवार की सिविल स्कोर ख़राब होने पर लोन देने में आनाकानी करते है। लोन लेने के लिए मिनिमम सिविल स्कोर 750 होना चाहिए। इससे अधिक हो तो काफी अच्छा माना जाता है। लेकिन इससे कम होने पर अधिकतर बैंको के द्वारा ऋण उम्मीदवार को नहीं मिल पाता है।

इसके अलावा भी कई चीजों को देखकर बैंक के द्वारा ऋण देने से इंकार किया जाता है। उम्मीदवार का प्रोफाइल, सिबिल स्कोर, वित्तीय लेनदेन, दस्तावेज न पूरा होने पर उम्मीदवार को बैंक द्वारा ऋण देने से इंकार किया जाता है। यदि यह सब सही और मौजूद होने पर अधिकांश ऋण देने वाली संस्थानों के द्वारा ऋण मुहैया करवा दिया जाता है।

बैंक लोन नहीं दे रहा है तो क्या करें?

bank-loan-nhi-de-raha-hai-to-kya-kare

सबसे पहले आपको यह जान लेना ज़रूरी है। कि बैंक लोन देने से क्यों इंकार कर रहा है। यदि आपका सिविल स्कोर कम है, दस्तावेज में कमी है, वित्तीय लेनदेन कम है, इसके अतिरिक्त किसी प्रॉब्लम को लेकर बैंक ऋण नहीं दे रहा है। तो यह प्रॉब्लम आपको अपने तरफ से सुधारना होगा। सिविल स्कोर कम होने पर बढ़ाया जा सकता है। दस्तावेज पूरा किया जा सकता है। यह सुधार ऋण लेने के लिए आवेदक को करना ही होगा।

उम्मीदवार के सभी दस्तावेज सही होने पर सिविल स्कोर सही होने पर अच्छी प्रोफाइल होने के बाद भी बैंक के द्वारा ऋण नहीं दिया जा रहा है। तो आपको दूसरे संसथान में लोन के लिए सम्पर्क कर लेना चाहिए। अगर उसी बैंक या ऋण देने वाले संस्था से लोन लेना है। जो आपको लोन देने से इंकार कर रहा है। तो आपको संस्थान के हेड ऑफिस या सीनियर कर्मचारी से बात करके शिकायत भी कर सकते है।

फिर लोन मिलने के चांस बढ़ जाते है। शिकायत दर्ज करवाकर आसानी से लोन के लिए फिर आवेदन कर सकते है। अगर फिर भी लोन नहीं मिल पा रहा है। तो आपको दूसरे ऋण देने वाले संस्थान से ऋण के लिए आवेदन करना चाहिए सारे दस्तावेज मौजूद होने पर सिविल स्कोर सही होने पर आपको आसानी से दूसरे संस्थान से ऋण मिल जायेगा।

लोन लेने से पहले सभी संस्थानों के द्वारा आवेदक की क्रेडिट स्कोर चेक की जाती है। इसी स्कोर के जरिये बैंक और ऋण देने वाले संसथान तय करते है। की आवेदक को ऋण मिलना चाहिए। या नहीं अगर आवेदक का सिविल स्कोर 750 है तो आसानी से सभी बैंको के द्वारा ऋण मिल जायेगा।

सिविल खराब होने पर लोन कैसे मिलेगा?

सिविल स्कोर कम होने पर भी कई ऋण देने वाले संस्थानों के द्वारा ऋण मुहैया करवा दिया जाता है। इसके लिए आप NBFC से ऋण के लिए अप्लाई कर सकते है। एनबीएफसी से कम सिविल स्कोर होने पर भी आसानी से ऋण मिल जाता है। बैंक से कम सिविल स्कोर होने पर ऋण मिलने में कठिनाई आती है। इसलिए आप एनबीएफसी से ऋण के लिए अप्लाई कर सकते है।

सिविल स्कोर कम होने पर उसे बढ़ाया भी जा सकता है। इसके लिए कई मुख्य पॉइंटो पर ध्यान देना होगा। यदि आप इन मुख्य बिंदुओ को अपना लेते है। तो कुछ ही समय में आपका सिबिल स्कोर सुधर सकता है।

  • जिस कारण से आपका सिबिल स्कोर ख़राब हुआ पहले उसे सुधारे।
  • लिए गए ऋण की किस्ते को समय पर भरे।
  • क्रेडिट कार्ड का भुगतान समय पर करे।
  • एक साथ एक ही लोन ले एक साथ अधिक लोन लेने से बचे।
  • अन सिक्योर्ड लोन लेने से बचे। सिक्योर्ड लोन लेने का प्रयास करे।
  • दूसरे के लोन का गारंटर बनने से बचे।
  • क्रेडिट कार्ड के लिमिट का 30% तक ही इस्तेमाल करे।
  • बार बार सिविल स्कोर चेक करने से बचे।
  • बैंक से लेनदेन समय पर करे।
  • ऑनलाइन मोबाइल एप्लीकेशन से लोन से बचे।

इन सभी इन मुख्य बिन्दुओ पर आपको ध्यान देना चाहिए ताकि आपका सिबिल स्कोर ख़राब न हो। यदि ख़राब हो चूका हो तो पहले जिस कारण से आपका सिबिल स्कोर ख़राब हुआ है। उसे सुधारने का प्रयास करे। बैंक के बकाया भुगतान को समय पर करे। आपका सिबिल स्कोर कुछ ही दिनों में सुधर जायेगा।

लोन के लिए बैंक मैनेजर से कैसे बात करें?

बैंक से ऋण लेने के लिए आवेदक को बैंक के लोन कर्मचारी के अलावा बैंक मैनेजर से भी बात करना पड़ता है। बैंक मैनेजर से लोन से समबन्धित जानकारी भी ले सकते है और लोन से जुड़े नियम भी समझ सकते है। इसके लिए आप बैंक ब्रांच विजिट करके बैंक मैनेजर से बात कर सकते है।

लोन के लिए बैंक मैनेजर के अलावा लोन देने वाले बैंक के कर्मचारी से भी बात करना होता है। जो लोन सम्बंधित सभी जानकारी को आवेदक को देते है। उसके बाद दोनों पक्षों में सहमति होने पर लोन के लिए आवेदक को फॉर्म भरना होता है फिर कुछ दिनों में आवेदक के अकाउंट में ऋण राशि क्रेडिट कर दी जाती है।

मुद्रा लोन की शिकायत

अगर आप किसी सरकारी योजना के तहत किसी भी प्रकार का लोन लेना चाहते है। और बैंको के द्वारा लोन देने से इंकार किया जा रहा है। तो आप हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके शिकायत दर्ज करवा सकते है। अगर आप बैंक से बिज़नेस के लिए मुद्रा लोन लेना चाहते है। और बैंक के द्वारा लोन देने से इंकार किया जा रहा है। तो इसके इंटरनेट पर सभी स्टेट के अलग अलग शिकायत दर्ज करवाने के लिए नंबर मौजूद है। जिसके सहायता से आप शिकायत कर सकते है।

आशा है लेख में दी गयी जानकारी से आपको हेल्प मिला होगा। इसमें मैंने बताया है कि बैंक लोन नहीं दे रहा है तो क्या करें? इसके बारे में मैंने विस्तार से चर्चा किया है। इससे जुड़े किसी भी प्रश्न का उत्तर जानने के लिए आप कमेंट के जरिये पूछ सकते है।

यदि इस लेख से आपको हेल्प मिला हो। तो इसे और लोगो तक ज़रूर शेयर करे। अधिक जानकारी के लिए इससे जुड़े कई आर्टिकल पहले से पब्लिश किये जा चुके है। उसे भी आप पढ़ सकते है।

Leave a Comment