5वी की मार्कशीट पर लोन – मार्कशीट पर लोन कितना मिलता है?

अधिकांश लोगो को ऋण लेने की कही न कही आवश्यकता होती ही है। चाहे वो एजुकेशन लोन, व्हीकल लोन, पर्सनल लोन, या दूसरे प्रकार का कोई लोन हो। क्या आप अपनी 5वी की मार्कशीट पर लोन लेना चाहते है, मार्कशीट पर लोन कितना मिलता है. इस विषय पर हम जिक्र करेंगे। और पांचवी की मार्कशीट पर लोन किस काम के लिया जा सकता है।

क्या आप मार्कशीट पर लोन लेना चाहते है और इंटरनेट पर खोज रहे है की 5th ki marksheet par loan kaise le, तो इसकी जानकारी मैं इस लेख के जरिये आप तक पहुंचाने वाला हूँ। इसके लिए लेख को अंतिम तक पढ़े जिससे आपको लोन सम्बंधित जानकारी मालूम हो जाये।

अधिकतर बैंको और नॉन बैंकिंग फाइनेंस कम्पनियो के द्वारा ऋण मुहैया करवाया जाता है। इन संस्थानों से किसी भी व्यक्ति के द्वारा कई अलग अलग प्रकार के ऋण मुहैया करवाए जाते है। चाहे वो पर्सनल लोन, होम लोन, प्रॉपर्टी लोन, एजुकेशन लोन, गोल्ड लोन, बिज़नेस लोन, व्हीकल लोन, हो आसानी से मिल जाता है।

स्टूडेंट के द्वारा उच्च शिक्षा के लिए लोन लिया जा सकता है। वही कई आवेदक के द्वारा बिज़नेस शुरू करने के लिए ऋण लिया जाता है। इसके अलावा कई दूसरे कामो के लिए भी बैंको और एनबीएफसी के द्वारा ऋण मुहैया करवाया जाता है। इसके लिए कई दस्तावेज भी मांगे जाते है।

5वी की मार्कशीट पर लोन – 5th Ki Marksheet Par Loan

5वी की मार्कशीट पर लोन, 5th-ki-marksheet-par-loan

मार्कशीट पर लोग तरह तरह के लोन लेने के बारे में सोचते है। कोई मार्कशीट पर एजुकेशन लोन लेना चाहता है. कोई मार्कशीट पर बिज़नेस के लिए लोन लेना चाहता है। कोई मार्कशीट पर अपने बिज़नेस को बढ़ाने के लिए लोन लेना चाहता है।

उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए स्टूडेंट को मार्कशीट पर आसानी ऋण मिल जाता है। लेकिन बिज़नेस शुरू करने के लिए आवेदक को सरकारी योजनाओ का लाभ लेना होगा। बिज़नेस को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा कई ऋण योजनाए शुरू की गयी है। जिससे कोई भी ऋण लेकर अपना बिज़नेस शुरू कर सकता है या बढ़ा सकता है।

एजुकेशन लोन मार्कशीट पर स्टूडेंट को आसानी मिल जाता है। एजुकेशन लोन के लिए स्टूडेंट के मार्कशीट के अलावा कई दस्तावेज लगते है। उसके साथ पैरेंट के भी कुछ दस्तावेज लगते है। जिसमे पहचान प्रूफ, पता प्रूफ, एजुकेशन डिटेल्स, एजुकेशन खर्च डिटेल्स, आदि के प्रूफ मागे जायेंगे।

बिज़नेस शुरू करने या चल रहे बिज़नेस को बढ़ाने के लिए 5वी पास व्यक्ति बड़ी आसानी से पीएम मुद्रा योजना, एमएसएमई लोन योजना, से ऋण प्राप्त कर सकते है। और किसी भी नए बिज़नेस को शुरू कर सकते है या चल रहे है बिज़नेस को बढ़ा सकते है।

नया बिजनेस शुरू करने के लिए लोनआईटीआई मार्कशीट पर कितना लोन मिल सकता है?
बिजनेस के लिए लोन कहां से मिलेगा?एमएसएमई लोन कैसे प्राप्त करें?
दुकान के लिए लोन कहां से मिलेगा?महिलाओं के लिए बिज़नेस लोन का विकल्प

बिज़नेस के लिए मार्कशीट पर लोन

बिज़नेस शुरू करने और बढ़ाने के लिए पीएम मुद्रा लोन योजना और एमएसएमई लोन योजना से लोन लेकर व्यवसाय की शुरुआत कर सकते है।

  • मुद्रा लोन लेने के लिए आवेदक को सबसे पहले आवश्यक दस्तावेज इकठ्ठा करना है।
  • ऋण के लिए संस्थान चुनना है। अधिकांश बैंको और ऋण देने वाले संस्थान से मुद्रा लोन योजना के लिए अप्लाई कर सकते है। जिस भी संस्था से लोन लेना चाहते है उसे चुने।
  • संस्था से मुद्रा लोन सम्बंधित जानकारी प्राप्त करे। जैसे- कौन से दस्तावेज लगेंगे, रीपेमेंट कैसे करना होगा, कितना ब्याज दर लगेगा, और आपको कौन सा मुद्रा लोन मिलेगा। सम्बंधित जानकारी के बाद तय करे।
  • जब दोनों पक्षों में लोन से जुड़े सभी डाउट क्लियर हो जाये और दोनों पक्षों में सहमति हो जाये।
  • फिर आवेदक बैंक से मुद्रा लोन के लिए फॉर्म लेकर उसे भरके और अपने सभी दस्तावेज साथ में संलग्न करके फॉर्म को संस्था में जमा करदे।
  • उसके बाद कुछ दिनों तक इंतिजार करना होगा। जैसे आपका लोन एप्रूव्ड हो जायेगा। लोन राशि अकाउंट में क्रेडिट हो जाएगी।
  • उसके बाद आवेदक को उस ऋण राशि का इस्तेमाल अपने व्यवसाय को बढ़ाने और शुरू करने के लिए किया जा सकता है।

मार्कशीट पर लोन कितना मिलता है?

मार्कशीट पर लोन लेने से पहले आवेदक को यह तय करना होगा। की वह किस काम के लिए लोन ले रहा है। उस हिसाब से लोन राशि तय की जाती है अगर आवेदक एजुकेशन लोन लेना चाहता है उसके एजुकेशन के खर्च के अनुसार ऋण राशि तय की जाती है।

अगर आवेदक बिज़नेस शुरू करने के लिए लोन लेना चाहता है। तो उसे बिज़नेस शुरू करने में आने वाले खर्च के हिसाब से ऋण राशि तय करनी होती है। मुद्रा लोन को तीन भागो में बाटा गया है। इसमें से कोई मुद्रा लोन को चुनकर पीएम मुद्रा लोन के लिए अप्लाई कर सकते है।

मुद्रा लोन के भागऋण राशि
शिशु50,000
किशोर5,00,000
तरुण10,00,000

इसके अतिरिक्त उधारकर्ता लोन के लिए आवेदन आवश्यकता और सुविधा के अनुसार कर सकते है। क्योकि अधिकतर उधारकर्ता ऋण लेने से पहले किस तरह ऋण का रीपेमेंट करना है। यह भी तय करता है।

एसबीआई बैंक से मार्कशीट पर लोन

अधिकांश बैंको से एजुकेशन लोन मार्कशीट पर ले सकते है। यानि उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए स्टूडेंट बैंको से ऋण ले सकते है। और उस ऋण राशि को स्टूडेंट अपने उच्च के लिए खर्च कर सकते है। फिर इस ऋण राशि को आवेदक किस्तों में बैंक को वापस कर सकते है।

उसी तरह एसबीआई बैंक से भी मार्कशीट पर लोन लिया जा सकता है। इसके लिए आवेदक को नजदीकी एसबीआई बैंक ब्रांच जाना होगा। फिर आवेदक को ऋण से जुडी जानकारी प्राप्त करनी होगी। जब दोनों पक्ष में सहमति हो जाये फिर आवेदक लोन के लिए फॉर्म भर सकते है।

सारांश

इस लेख के जरिये साझा की गयी जानकारी 5वी की मार्कशीट पर लोन कैसे ले या मार्कशीट पर लोन कितना मिलता है, इसकी जानकारी मैंने लेख के माध्यम से शेयर किया है। आशा है लेख से आपको हेल्प मिला होगा और आपके द्वारा खोजे जा रहे प्रश्न का उत्तर मिला होगा।

ऐसी ही जानकारी के लिए ब्लॉग पर पहले से कई आर्टिकल पब्लिश किये गए है। और लोन से जुडी अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है। यदि इस लेख से जुड़ा आपका किसी भी प्रकार का कोई प्रश्न है जिसका आप उत्तर जानना चाहते है। उसे कमेंट में पूछ सकते है।

8 thoughts on “5वी की मार्कशीट पर लोन – मार्कशीट पर लोन कितना मिलता है?”

  1. Sir me 5 Th class pass hu mujhe 6 lakh chaiye bissnesh ke liye to mujhe kon konse dacumet lagenge

    Reply
  2. May shibbupal shohawa se hu 5,calls ki marshit par kitna Lona Mila shakat hai

    Reply
    • निर्भर करता है आप किस काम के लिए लोन लेना चाहते है

      Reply
  3. Hi sir i had 9th class pass and i want start own cloth shop so how can I apply this loan on marksheet at now i’m 36 years old so can I also apply loan on marksheet…..please suggest me

    Reply
    • नीलेश जी आप मुद्रा लोन योजना से बिज़नेस लोन ले सकते है।

      Reply
    • बिज़नेस के लिए आपको मार्कशीट पर लोन नहीं मिलेगा इसके लिए आप मुद्रा लोन ले सकते है

      Reply

Leave a Comment