बैंक में सोना रखने पर कितना ब्याज मिलता है?

घर के सोने को अक्सर लोगो के द्वारा तिजोरी में रखा जाता है। लेकिन क्या आपको पता है। सोने को बैंक में डिपाजिट करके उस के कीमत के हिसाब से ब्याज भी हासिल कर सकते है। बैंक में सोना रखने पर कितना ब्याज मिलता है? इस पर हम चर्चा करेंगे। और एसबीआई से गोल्ड लोन लेने के लिए क्या करना पड़ेगा, इस पर भी चर्चा करेंगे।

अधिकतर लोगो के द्वारा सोने को तिजोरी लाकर में जमा करके रखते है। जिसके लिए मालिकों को इसकी काफी रखवाली करनी पड़ती है। और सोने का रंग भी फीका होते जाता है। और रखे सोने पर कोई लाभ नहीं भी मिलता है। लेकिन इस स्कीम से आप अपने सोने को बैंक में जमा करके उस पर ब्याज बैंक से ले सकते है।

सोने पर कई लोगो के द्वारा इमरजेंसी में लोन लिया जाता है। इमरजेंसी में पैसो की आवश्यकता न होने पर gold loan सबसे आसान तरीका है पैसे इकट्ठा करने के लिए। गोल्ड पर अधिकांश बैंको और फाइनेंस कम्पनियो के द्वारा ऋण लिया जा सकता है। गोल्ड पर गोल्ड के कीमत के 70 फीसदी तक ऋण लिया जा सकता है।

इसके अतिरिक्त सोने को बैंक में रखकर भी कमाई की जा सकती है। और तो और सोना भी सुरक्षित रहेगा और उस पर कमाई करने का भी मौका मिल जायेगा। यदि आप सोने को कुछ समय के लिए बैंक में जमा करते है। तो बैंक में जमा सोने पर सुनिश्चित ब्याज भी मुहैया करवाता है।

बैंक में सोना रखने पर कितना ब्याज मिलता है?

बैंक में सोना रखने पर कितना ब्याज मिलता है, bank-me-sona-rakhne-par-kitna-byaj-milta-hai

बैंक में सोना रखने और ब्याज कमाने के एक से अधिक स्कीम है। कई अलग अलग बैंको के द्वारा ऐसे स्कीम मिल जाएँगी। जो आप बैंक के ब्राँच से पता कर सकते है। लेकिन मैं सबसे पॉपुलर Gold Deposit Scheme की बात करूँगा। यह एक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की स्कीम है। इसके अलावा दूसरे बैंको के द्वारा भी ऐसी स्कीमें देखने को मिल जाती है।

Gold Deposit Scheme : यह एक SBI Bank का scheme है। जो सोने को बैंक में डिपाजिट करने पर ब्याज देता है। इसमें एक से अधिक विकल्प मिल जाते है। जिसमे short term, medium term, long term gold deposit स्कीम देखने को मिल जाता है। शार्ट टर्म में कम वर्षो के लिए गोल्ड को बैंक में जमा करना होगा मिड टर्म में उससे अधिक वर्षो के लिए गोल्ड को बैंक में जमा करना होगा वही लॉन्ग टर्म में गोल्ड को और अधिक समय के लिए बैंक में जमा करना होगा।

जिस भी ऑप्शन को आप चुनते है। उसी हिसाब से आपको रखे गोल्ड पर ब्याज मिलेगा जोकि बैंक के द्वारा पहले से सुनिश्चित कर दिया जाता है। यह ऑप्शन सोना रखने वाले व्यक्ति अपने सुविधा और आवश्यकता के अनुसार चुन सकते है और जमा करा सकते है।

विकल्पडिपाजिट वर्षवार्षिक ब्याज
Short Term Deposit1 – 3 वर्ष0.55% – 0.60%
Medium Term Deposit5 – 7 वर्ष2.25%
Long Term Deposit12 – 15 वर्ष2.50%

यह एक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का स्कीम है। इस स्कीम के तहत कोई भी गोल्ड डिपाजिट करके वार्षिक ब्याज बैंक से ले सकता है। जितना अधिक समय के लिए उम्मीदवार बैंक में सोने को रखता है उतना अधिक बैंक से उम्मीदवार को ब्याज मिलेगा। इस स्कीम में आवेदक को तीन विकल्प मिल जायेगा। जिसमे से वह कोई भी चुन सकता है।

10 ग्राम सोने पर कितना लोन मिलता है?गोल्ड लोन पर कितना ब्याज लगता है?
सबसे सस्ता गोल्ड लोन कहाँ मिलता है?मोबाइल फाइनेंस कैसे होता है?
गोल्ड लोन क्या है – गोल्ड लोन कैसे मिलता है?लैपटॉप फाइनेंस कैसे करवाए?

एसबीआई बैंक सोने पर कितना ब्याज देता है?

स्कीम का नामGold Deposit Scheme
बैंकस्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
स्कीम ऑप्शनशार्ट टर्म, मीडियम टर्म, लॉन्ग टर्म डिपाजिट,
डिपाजिट अवधि1- 3 वर्ष, 5 – 7 वर्ष, 12 – 15 वर्ष,
वार्षिक ब्याज0.55% – 0.60%, 2.25%, 2.50%,
ब्याजसोने के कीमत के अनुसार
आधारिक वेबसाइटwww.sbi.co.in

सोने पर ब्याज कैसे मिलेगा?

  • सोने पर ब्याज कमाने के लिए आपको सोने को बैंक में डिपाजिट करना होगा। जिसमे आप अवधि चुन सकते है। उस हिसाब से आप गोल्ड को बैंक में जमा करके कमाई कर सकते है।
  • बैंक में सोना जमा करने पर सोना भी सिक्योर हो जाता है। वो बैंक के लाकर में जमा हो जाता है उम्मीदवार का भी डर कम हो जाता है और उस पर ब्याज भी मिलने लगता है।
  • सोने पर ब्याज लेने के लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया बैंक के ब्रांच में जाना होगा। वहा से सोने पर मिलने वाले ब्याज दर के बारे में जानकारी ले सकते है। ऑनलाइन भी आपको जानकारी मिल जायेगी इसके लिए ऊपर आधारिक वेबसाइट की लिंक पर क्लिक करके वेबसाइट पर जाना होगा।
  • जब दोनों पक्षों में सहमति हो जाये। फिर बैंक में सोना डिपाजिट कर सकते है और वार्षिक सोने के कीमत के अनुसार ब्याज प्राप्त कर सकते है।
  • सोने पर ब्याज के लिए आपको सोना बैंक में जमा करना होगा उसके अलावा आवेदक को अपने निजी दस्तावेज भी देने होंगे जैसे- पहचान प्रमाण पत्र, पता प्रमाण पत्र, फोटोज, देने होंगे।

एसबीआई से गोल्ड लोन लेने के लिए क्या करना पड़ेगा?

गोल्ड पर लोन लेना काफी सिंपल है। अधिकांश बैंको और नॉन बैंकिंग फाइनेंस कम्पनियो के द्वारा गोल्ड पर लोन लिया जा सकता है। लेकिन अधिकांश बैंको के द्वारा आपके गोल्ड के कीमत के 70% – 75% तक ही गोल्ड लोन मुहैया करवाया जाता है। मानलीजिए सोने की कीमत 10 लाख रूपये है तो 7 – 7.5 लाख रूपये तक लोन ले सकते है।

  • SBI से गोल्ड लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको अपने नजदीकी स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के ब्रांच में जाना होगा। बैंक में अकाउंट भी ओपन करना होगा यदि आपका पहले से बैंक में अकाउंट है तो आपको अकाउंट खोलने की आवश्यकता नहीं होगी।
  • अकाउंट ओपन करने के पश्चात् आपको बैंक में लोन देने वाले कर्मचारी से लोन से जुडी जानकारी प्राप्त करनी होगी। जिसमे सोने पर कितना लोन मिलेगा, कितना ब्याज लगेगा, रीपेमेंट के लिए किस्ते, उसके लिए कौन कौन से दस्तावेज लगेंगे, आदि विषय पर आपको चर्चा करनी होगी।
  • जब दोनों पक्षों में लोन से संबधित सारे प्रश्नो के उत्तर मिल जाये। पक्षों में सहमति हो जाये फिर आप बैंक से गोल्ड लोन के लिए फॉर्म लेकर भर सकते है। साथ ही मागे गए है दस्तावेज भी साथ में संलग्न करके फॉर्म को बैंक में जमा कर दे। साथ ही गोल्ड भी जमा कर दे।
  • उसके पश्चात् कुछ 2 – 3 वर्किंग डेज में आपके लोन को एप्रूव्ड कर दिया जायेगा। उसके बाद आपका लोन राशि आपके खाते में क्रेडिट कर दिया जायेगा। फिर उस पैसो को आप अपने कामो के लिए इस्तेमाल कर कसते है।
समाप्त

उम्मीद करते है। लेख दी गयी जानकारी से आपको काफी हेल्प मिला होगा। इसमें मैंने आपको बताया है। कि बैंक में सोना रखने पर कितना ब्याज मिलता है? और एसबीआई से गोल्ड लोन लेने के लिए क्या करना पड़ता है, इस पर भी मैंने विस्तार से चर्चा किया है।

यदि इस लेख से जुड़ा आपका किसी भी प्रकार कोई प्रश्न है। जिसका आप उत्तर जानना चाहते है उसे कमेंट करके पूछ सकते है। लोन सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए आप ब्लॉग पर पब्लिश दूसरे लेख पढ़ सकते है ऐसे कई आर्टिकल ब्लॉग पर पहले से पब्लिश किये जा चुके है।

Leave a Comment