बैंक से लोन लेने से पहले ग्राहक के मन कई प्रकार के प्रश्न आते है जैसे बैंक से लोन लेने के लिए क्या करना होगा (Bank se loan lene ke liye kya karna padega) बैंक से लोन लेने के लिए कौन कौन से दस्तावेज लगेंगे बैंक कितना लोन देता है कितना बैंक से लोन लेना चाहिए लोन किस लिए लोन लिया जाता है।
आजके इस महगाई के दौर में कई कामो को शुरू करने लिए या कुछ खरीदने के लिए बैंक से ऋण लेने की आवश्यता पड़ती है जोकी अधिकतर बैंक और ऋण देने वाली संस्थाए ऋण मुहैया करवाती है उस ऋण रकम पर बैंक या ऋण देनी संस्था को कुछ प्रतिशत ब्याज देना पड़ता है ये ब्याज दर सभी बैंक और ऋण देने वाली संस्था के अलग अलग हो सकते है।
लोन लेना आज के समय में अधिकतर व्यक्ति अपनी मजबूरी नहीं बल्कि ज़रुरत समझते है कई कामो को शुरू करने से पहले लोन लेने की ज़रुरत पड़ती है वो अपने दस्तावेज को लेकर बैंक के पास या ऋण देने वाली संस्था के पास जाते है और लोन से जुडी जानकारी लेते है और लोन के लिए आवेदन कर देते है।
हर एक बैंक उधारकर्ता को लोन मुहैया करवा देता है क्योकि बैंक सबसे ज्यादा पैसा लोन देकर ही पैसा कमाता है इसलिए लोन किसी भी व्यक्ति को बड़ी आसानी से मिल जाता है बस आवेदक के पास ज़रूरी दस्तावेज होने चाहिए उसी दस्तावेज के आधार पर बैंक आवेदक को लोन देता है।
Bank se loan lene ke liye kya karna padega?
जो नए आवेदक होते है उन्हें अक्सर यह जानकारी नहीं होती है बैंक से किस तरह लोन लेते है तो उन्हें मैं स्टेप वाई स्टेप गाइड करने वाला हूँ इसके लिए आवेदक को इस लेख को पूरा ध्यान से पढ़ना चाहिए बैंक जाकर आप आसानी से लोन के लिए आवेदन कर सकते है।
सबसे पहले आवेदक को ये तय करना होगा की किस बैंक से और कौन सा लोन लेना चाहता है क्योकि बैंक के द्वारा कई तरह के लोन की सुविधा दी जाती है जैसे पर्सनल लोन, होम लोन, कॉर्पोरेट लोन, एजुकेशन लोन, व्हीकल लोन, या किसी अन्य प्रकार का लोन लेना चाहते है यदि आपको ये नहीं समझ आ रहा है तो आपको ये समझना है की किस काम के लिए लोन लेना चाहते है वो काम बैंक को बताकर ये पता कर सकते है की आपको कौन से लोन की ज़रुरत है।
अब आपको ये जानकारी हो गयी होगी की आप किस बैंक से कौन सा लोन लेना चाहते है अब आपको बैंक में एक अकाउंट खोलना होगा आगर उस बैंक में आपका पहले से अकाउंट है तो आपको अकाउंट खोलने की आवश्यकता नहीं होगी कौन सा लोन लेना है तय करने के बाद आपको कितना लोन बैंक से चाहिए ये तय कर लेना है।
- सबसे सस्ता लोन कौन सा बैंक देता है?
- मार्कशीट पर लोन कितना मिलता है?
- मकान की रजिस्ट्री पर लोन कैसे मिलेगा?
- घर बनाने के लिए लोन चाहिए कैसे मिलेगा?
ये निर्णय करने के बाद आवेदक सभी दस्तावेज तैयार करते है दस्तावेज सभी लोन आवेदक के स्थिति में अलग अलग हो सकता है क्योकि होम लोन लेने पर प्रॉपर्टी के पेपर बैंक लेता है व्हीकल लोन लेने पर उसके पेपर बैंक ले लेता है कॉर्पोरेट लोन लेने पर बिज़नेस से जुड़े कागजात बैंक मांगता है वही पर्सनल लोन में कोई खास कागजात की मांग नहीं की जाती है और लोन लेने के लिए आवेदक का आईडी प्रूफ एड्रेस प्रूफ फोटोग्राफ सिग्नेचर मागे जाते है ये सभी प्रकार के लोन लेने के लिए मागे जाते है।
इस स्टेप तक पहुंच जाने के बाद आपको सभी दस्तावेज इकठ्ठा करके बैंक जाना है और लोन कर्मचारी से अपना डिमांड बताना है कितना रकम चाहिए फिर आवेदक का दस्तावेज बैंक कर्मचारी देखेगा फिर फाइनल बताएगा की आपको कितना लोन रकम मिल सकता है और किस ब्याज दर पर आपको लोन मिलेगा और कितने समय के लिए आपको लोन मिलेगा।
अब आपको लोन के लिए आवेदन पत्र लिखना है और बैंक से लोन फॉर्म लेकर उसे पुरा भरे और अपने सभी दस्तावेज उस फॉर्म के साथ संलग्न करदे उसीके साथ आवेदन पत्र भी संलग्न करदे फिर लोन फॉर्म को बैंक में जमा करदे उसके कुछ दिनों के बाद आवेदक का लोन मंजूर हो जायेगा और उसके अकाउंट में लोन क्रेडिट हो जायेगा फिर आवेदक अपने ज़रुरत के हिसाब से उसे इस्तेमाल कर पायेगा।
Personal loan lene ke liye kya karna padega?
पर्सनल लोन के लिए भी सेम प्रोसेस को पूरा करना होगा लेकिन हाँ इसमें कोई खास झंझट नहीं होता है पर्सनल लोन बैंक से आसानी से मिल जाता है जिस बैंक में आवेदक का अकाउंट है वहा जाकर पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकता है फिर आसानी से लोन रकम प्राप्त कर सकता है।
और लोन लेने के मुकाबले पर्सनल लोन लेना काफी आसान है ये लोन आसानी से और बहुत पेपर वर्क से साथ मिल जाता है इस लोन रकम को लेकर उधारकर्ता कुछ भी कर सकता है इसका बैंक से कोई मतलब नहीं होता है बस बैंक का समय से रीपेमेंट हो जाना चाहिए।
लोन लेने के लिए दस्तावेज।
किसी भी प्रकार का लोन लेने के लिए ये ज़रूरी दस्तावेज होने चाहिए इसके बाद आप किस प्रकार का लोन ले रहे हो उससे सम्बंधित दस्तावेज होने चाहिए।
- आईडी प्रूफ – (आधार कार्ड, पैन कार्ड)
- एड्रेस प्रूफ – (आधार कार्ड, रेंट एग्रीमेन्ट, बिजली बिल, गैस बिल, पानी बिल)
- बैंक स्टेटमेंट
- फोटोग्राफ
इन दस्तावेज के अलावा भी कई दस्तावेज बैंक के द्वारा मागे जाते है लेकिन दस्तवेज सभी प्रकार के लोन के लिए ज़रूरी है उसके बाद आप जिस तरह का लोन लेना चाहते हो उससे जुड़े दस्तावेज बैंक मांग सकता है जैसे व्हीकल लोन लेने पर गाड़ी के कागज बैंक जमा करता है प्रॉपर्टी लोन या होम लोन लेने पर प्रॉपर्टी की मांग की जाती है इसी तरह एजुकेशन लोन या मार्कशीट लोन लेने पर एजुकेशन सर्टिफिकेट की मांग की जाती है।
loan lene ke liye kya karna padega?
लोन लेने के लिए क्या क्या करना होगा इसकी पूरी जानकारी मैंने इस लेख के अंतर्गत दी है इस ब्लॉग पोस्ट में हम लोगो ने यही जाना है कि bank se loan lene ke liye kya karna padega कैसे लोन लेते है इसकी विस्तृत जानकारी मैंने इस लेख में लिखी है ऐसे यूज़फुल इनफार्मेशन के लिए हमारे ब्लॉग पर पहले से पब्लिश आर्टिकल पढ़े।
इस आर्टिकल से जुड़ा आपका कोई प्रश्न है तो निचे कमेंट बॉक्स के जरिये ज़रूर बताये उसका उत्तर आपको अवश्य दिया जायेगा यह लेख पसंद आया हो तो इसे और लोगो तक पहुचाये ताकि यह इनफार्मेशन और ज़रूरतमंद लोगो तक पहुंचे।
होम पेज जाये :- sevame.net