क्या आप माकन की रजिस्टरी पर लोन लेना चाहते है। और आपको यह जानकारी नहीं है। कि पुराने मकान पर लोन और नए मकान की रजिस्ट्री पर लोन कैसे मिलेगा? या घर बनाने के लिए लोन चाहिए कैसे मिलेगा? इसकी मैं आपको विस्तृत देने वाला हूँ। यह जानकारी जानने के लिए आपको इस लेख को शुरू से अंत तक पढ़ना होगा। ताकि बताई गयी जानकारी समझ आ जाये।
अक्सर घर बनवाने के लिए, गाड़ी खरीदने के लिए, प्रॉपर्टी खरीदने के लिए, बिज़नेस शुरू करने के लिए, शीर्ष एजुकेशन के लिए हमे लोन की आवश्यकता पड़ती है। इसके अलावा कई कामो में लोन की आवश्यकता होती है। अपने जीवन की खुवाहिसो को पूरा करने के लिए पर्सनल लोन की ज़रुरत पड़ती है लेकिन किस तरह लिया जाता। है अधिकतर लोगो को नहीं पता होता है।
बैंक से लोन लेना हो या किसी फाइनेंस संस्था से लोन लेना हो। इसकी प्रकिर्या बड़ी होती है। जिसमे काफी लोग उलझे होते है। लोन लेने से पहले किन डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है। बैंक किस कंडीशन पर लोन मुहैया करवाता है। या बैंक की शर्ते क्या होती है। किन शर्तो पर बैंक लोन मुहैया करवाता है। इसकी जानकारी मैं आपको इस लेख दूंगा।
मकान रजिस्टरी लोन makan par loan lene ki jankari, लेकर कई लोग लोन लेते है और अपना घर बनवाते है। गाड़ी खरीदते है। प्रॉपटी खरीदते है बिज़नेस शुरू करते है। इन्वेस्टमेंट शुरू करते है। ज्वेलरी खरीदते है। या अपने निजी कुछ सपनो को पूरा करते है। इन कामो के लिए आप बैंक से लोन ले सकते है। और अपने इन सारे कामो को पूरा कर सकते है।
मकान की रजिस्ट्री पर लोन कैसे मिलेगा?
मकान रजिस्ट्री पर लोन लेना काफी सिंपल है बस आपको बैंक द्वारा बताये सारे नियम और शर्तो को मानना होगा बैंक के द्वारा मागे गए सारे दस्तावेज को तैयार कर ले मकान रजिस्टरी पर लोन लेने की नियम शर्तो को समझ ले, लोन की अवधी व्याज व्याज दर की जानकारी ले ले, और लोन चुकाने सम्बंधित जानकारी ले ले, यह जानकारी आपको बैंक से मिल जयेगा।
बैंक से लोन लेने पर या फाइनेंस संस्था से लोन लेने पर इन संस्थानों के द्वारा काफी छानबीन किया जाता है की आवेदक का इनकम स्रोत्र क्या है आवेदक नौकरी करने वाला है या बिज़नेस करने वाला है आवेदक इस लोन राशि को किस तरह वापस कर सकता है इन तरह के काफी जानकारी बैंक द्वारा आवेदक के प्रति खोजती है।
मकान रजिस्ट्री पर लोन लेने के लिए आपको मकान की कीमत का 70% से 90% तक लोन मिल सकता है लेकिन अलग अलग राशि और बैंक के ऊपर निर्भर करता है की आपको मकान पर कितने प्रतिशत लोन मुहैया करने के लिए रेडी होता है ये जानकारी आपको बैंक से मिल जाता है मकान रजिस्ट्री पेपर के जरिये और एरिया के अनुसार मकान की वैल्यू देखकर लोन बैंक दे देता है।
एजुकेशन लोन कैसे मिलता है? | मार्कशीट पर लोन कितना मिलता है? |
सबसे सस्ता लोन कौन सा बैंक देता है? | रेस्टोरेंट खोलने के लिए लोन चाहिए? |
मकान रजिस्टरी पर लोन लेने के लिए आपको उस बैंक में जाना है जिस बैंक में आपका खाता है आपको बैंक से लोन से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करनी है फिर आप उसी जानकारी के मुताबिक अपने सारे दस्तावेज जुटाकर बैंक के सारे नियम शर्तो को फॉलो करते हुए आप बैंक में लोन के लिए आवेदन कर लोन फॉर्म भरकर बैंक में जमा कर सकते है।
मकान की कीमत पर कितना लोन मिल सकता है?
मकान पर लोन लेने वाले व्यक्ति के मन ये सवाल ज़रूर आता होगा मकान पर कितना लोन मिलता है. इसको मैं एक उदाहरण के जरिये समझाता हूँ वैसे तो अधिकतर बैंक मकान की रजिस्टरी पर 70% और 90% के बीच ही लोन मुहैया करते है मकान के पुरे कीमत पर बैंक या कोई फाइनेंस संस्था लोन मुहैया नहीं करती है।
अगर आपके मकान की कीमत 30 लाख रूपये तक है तो 90% तक बैंक फाइनेंस कर सकता है इस स्थिति में बैंक आपको 27 लाख रूपये लोन दे सकता है इससे अधिक कोई बैंक लोन नहीं देगा लेकिन सभी बैंक का व्याज दर अलग अलग हो सकता है।
वही मकान की कीमत 70 से 75 लाख के बीच है तो बैंक से आपको केवल 80% तक लोन मिल सकता है यदि आपके मकान की वैल्यू 75 लाख रूपये है तो आपको बैंक से 60 लाख रूपये प्राप्त हो जायेंगे लोन के रूप में।
अब बात आती है की मकान की कीमत 75 लाख से अधिक होने पर बैंक कितना लोन देगा तो मैं आपको बता दू इस अवस्था में बैंक आपको 75 फीसदी ही लोन देगा यानि मकान की जितना भी वैल्यू होगा उसका 75 प्रतिशत ही बैंक लोन करेगा।
मकान खरीदने के लिए लोन – Makan par loan lene ki jankari.
अगर आप चाहे तो मकान रजिस्टरी पर लोन लेकर दूसरा मकान भी खरीद सकते है इसके लिए बैंक लोन मुहैया करवा देता है इस पैसे को आप किसी भी काम में इस्तेमाल कर सकते है आप चाहे प्रॉपर्टी खरीद ले या व्हीकल खरीद ले घर खरीद ले ज्वेलरी खरीद ले बिज़नेस शुरू कर ले या किसी अन्य काम में इस पैसो का इस्तेमाल कर सकते है।
कई लोगो के मन ये अक्सर सवाल रहता है मकान पर लोन लेकर मकान ही खरीद सकते है लेकिन ऐसा बिलकुल भी नहीं है आप उस पैसे का जो भी चाहे वो कर सकते है लेकिन किसी भी स्थिति में बैंक को पैसे वापस करना होगा यदि आप बैंक के पैसे को वापस करने में असमर्थ रहते है तो बैंक आपके मकान पर कब्ज़ा कर सकता है।
इस लिए आप जब किसी भी योजना के तहत या किसी काम के लिए लोन ले तो किस्तों में वापस करते रहे नहीं तो इकठ्ठा हो जाने पर बोझ बढ़ जाता है रिटर्न करने में परेशानी होती है अगर रिटर्न नहीं कर पाते तो बैंक के द्वारा दिए समय के पश्चात आपके मकान पर कब्ज़ा करके सेल कर दिया जायेगा इस तरह बैंक कर सकता है।
समाप्त
घर बनाने के लिए लोन चाहिए कैसे मिलेगा, इस लेख में मैंने यही जानकारी दी है इसके अलावा मकान की रजिस्ट्री पर लोन कैसे मिलेगा? इसकी भी जानकारी मैंने इस लेख में दी है यदि आप मकान पर लोन लेना चाहते है तो यह लेख पढ़कर आप जानकारी प्राप्त कर सकते है इसके अलावा आपका कोई सावला है तो आप मुझे कमेंट करके पूछ सकते है इसका जवाब मैं आपको अवश्य दूंगा।
क्या इस तरह की जानकारी जानने में दिलचस्पी रखते है ऐसी जानकारी जानना आपको अच्छा लगता है तो इस ब्लॉग पर हम डेली बेसेस पर हिंदी में जानकारी पब्लिश करता रहता हूँ अधिक जानकारी के हमारे ब्लॉग पर विजिट करके जानकारी प्राप्त कर सकते है यह जानकारी जानकर आपको अच्छा लगा हो पसंद आया हो तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूले ताकि यह यूज़फुल कंटेंट अधिक लोगो तक पहुंच सके।
होम पेज पर जाये :- sevame.net
मकान की रजिस्ट्री पर ऋण के लिए आवेदक की आयु के संबंध में क्या शर्त है , यदि एसबीआई से ऋण लेना है तो ?
18+ hona chahiye.
Mujhe apne ganv me mkan pr loan chiye sir
mil jayega sir aap bank se contact kijiye.
Sbi se house rejistri per loan lena hai kya kerna pdega
bank se contact kare.
Makan pattai par lon chaahia
sir aap bank se ek bar contact kar lijiye.
Hamare makanki kimt lagbhag 6 sai 7 lakh tak hai hame kitana lon mil sakta hai
70% – 90% tak finance ho sakta hai.
Makhan ki ragistri par centaral bank se loan mil sakta h kya
हाँ
100 beegha farming jmeen kharidni h.
Loan lene ke liye kya kya documents chahiye…?
Interest rate kya hoga…?
Loan kitna mil skta h…?
sir aap bank se contact kar sakte hai. more info ke liye.
Ragistry ki jameen pe ghar bana huaa ho, to use kharidne k liye bank se loan mil sakta hai
yes
Mene kcc ke tehat loan le rakha hai,lekin ab me svarojgaar ke liye makan par loan le sakta hu. ..
bank se contact karna hoga.
एनओसी, बिल्डिगं परमीशन के बिना क्या केवल रजिस्ट्री एंव नामंतरण पर होम लोन मिल सकता है ?
sir apko is subject par bank se baat karna hoga.
ganv m jo lal dora registroy hue h us pr loan mil skta h kya
loan amount kitni or kitna interest lgega
Sir… iske liye aap ek bar bank me contact kar sakte hai.
Sar pehle se 2 lakh ka nikla he or abhi mil sakta he kiya
सर पहले एक क्लियर करना होगा
Mai mkan ki rjistry pe loan laina chahta hoon , mera mkan jalandhar me hai , lekin mai Banga dist sbs nagar me rhita hoon , kya mujhe Banga city ki bank loan de degi ?
nhi
Muze new house lena hai to lone mil sakta hai kya
yes
MAKAN MERI saas k naam se hai lekin wo hmlog k sath nhi rhti loan mileage kya
नहीं, प्रॉपर्टी पेपर और हस्ताक्षर की ज़रुरत पड़ेगी।
Society ki ragistry pe laon mil jayega ek personal loan phle se h
रीना जी आप एक बार से इस विषय पर बैंक से बात कर सकती है यह बैंक के ऊपर डिपेंड करता है